अक्षय, आमिर और सलमान की हीरोइन रह चुकी है तस्वीर में दिख रही ये बच्ची, बचपन की झलक देख क्या आपने पहचाना
सोशल मीडिया पर यूं तो स्टार्स की एक से एक तस्वीरें सामने आती हैं, लेकिन इस बीच अचानक जब किसी स्टार के बचपन की झलक सामने आ जाए तो अच्छे अच्छे कंफ्यूज हो जाते हैं. ऐसा ही कुछ इस समय होता दिख रहा है.
![अक्षय, आमिर और सलमान की हीरोइन रह चुकी है तस्वीर में दिख रही ये बच्ची, बचपन की झलक देख क्या आपने पहचाना aamir salman akshay actress asin thottumkal childhood picture went viral guess who अक्षय, आमिर और सलमान की हीरोइन रह चुकी है तस्वीर में दिख रही ये बच्ची, बचपन की झलक देख क्या आपने पहचाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/19/64e6e6c92432b7d41a288904775cda29_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड स्टार्स अक्सर अपनी बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं और कई बार उनके बचपन की तस्वीरें उनके फैन पेज द्वारा भी शेयर की जाती हैं. ऐसे में अचानक वायरल होती तस्वीर में स्टार्स के चेहरे ज्यादातर पहचान में नहीं आते हैं. अब ऐसे ही एक एक्ट्रेस की झलक इस समय वायरल हो रही है.
सामने आई इस तस्वीर में एक बच्ची अपने होंठो पर प्यारी सी मुस्कान लिए बैठी है. इस बच्ची की मुस्कान तो मन मोह लेने वाली है, लेकिन लोगों इसे पहचान नहीं पा रहे हैं. आपका काम आसान करने के लिए इसे एक छोटा इशारा समझ लीजिए कि इस बच्ची ने बॉलीवुड ही नहीं साउथ की भी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी और ग्लैमर से दर्शकों का दिल जीता है. यही नहीं, इन्होंने सलमान खान, आमिर खान और अक्षय कुमार तीनो अभिनेताओं के साथ काम किया है. क्या हुआ नहीं पहचान पाए? अगर आप अब भी इस बच्ची को नहीं पहचान पा रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि यह एक्ट्रेस असिन थोट्टूमकल हैं.
View this post on Instagram
जी हां, असिन ने साउथ इंडियन फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत की थी, फिर उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. उन्होंने आमिर खान, सलमान खान और कई बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है. साल 2001 में तमिल फिल्म से असिन ने अपने करियर की शुरूआत की थी. बॉलीवुड में वह आमिर खान के साथ फिल्म गजनी में नजर आई थीं. वहीं सलमान खान के साथ वह फिल्म 'रेडी' और अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गब्बर इज बैक', 'बोल बच्चन', 'ऑल इज वेल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
2016 में की शादी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो साल 2016 में असिन ने माइक्रोमैक्स के सह-संस्थापक राहुल शर्मा के साथ शादी रचाई. इसके बाद वह एक्टिंग से दूर चली गईं. आज असिन एक बेटी की मां हैं.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)