बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ईद के मौके पर साड़ी में नजर आईं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं और इसकी खासियत यह है कि इरा ने साड़ी खुद से पहनी थी. इरा ने इंस्टाग्राम पर अपने इस लुक को साझा किया. तस्वीर में वह एक लाल रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने एक ब्लैक ब्लाउज के साथ पेयर किया है. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए इरा ने कान में झुमके पहने और बालों को खुला छोड़ रखा.
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरी और खुद से सफलतापूर्वक पहनी गई इस साड़ी की तरफ से ईद मुबारक!"
इरा ज्यादातर वेस्टर्न ड्रेस में ही नजर आती हैं मगर यह पहली बार नहीं है जब इरा साड़ी में नजर आई हैं, बल्कि डिजिटल फिल्म 'मिसेज सीरियल किलर' के वर्चुअल प्रीमियर के दिन भी वह एक पीले रंग की साड़ी में नजर आई थीं, जिसे उन्होंने लाल रंग के ब्लाउज के साथ पहना था. इस फिल्म के साथ आमिर की भतीजी जायन मेरी ने डेब्यू किया.
उल्लेखनीय है कि इरा कुछ दिन पहले अपने रिलेशनशिप को लेकर भी खबरों में थीं. आमिर खान की बेटी इरा खान लंबे वक्त से मिशाल कृपलानी को डेट कर रही हैं. इरा अपने इंस्टाग्राम पर अक्सर मिशाल के साथ अपनी खास तस्वीरें पोस्ट करती रही हैं. खास बात ये है कि स्टार किड होने के बावजूद उन्होंने कभी भी मिशाल से अपने रिश्ते को छुपाया नहीं. लेकिन अब लगता है कि इरा और मिशाल के रिश्ते में दरार आ गई है.
दरअसल स्पॉटबॉय ने इरा और मिशाल के किसी करीबी के हवाले से खबर की है कि इन दोनों का रिश्ता मुश्किल दौर से गुज़र रहा है. सोर्स के मुताबिक दोनों ने एक दूसरे से मिलना जुलना भी बंद कर दिया है. सोर्स ने बताया है कि जब से इरा ने अपनी प्रोफेशनल जिंदगी पर फोकस करने का फैसला किया, तभी से दोनों के रिश्ते में दिक्कतें आनी शुरू हुईं. आखिरकार, दोनों ने एक दूसरे से ब्रेक लेने का फैसला कर लिया.
हालांकि अभी तक इरा या मिशाल में से किसी ने भी ब्रेकअप की खबरों पर कुछ नहीं कहा है. इसलिए दोनों के रिश्ते में दरार आने की खबरों में कितनी सच्चाई है, इसको लेकर कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी.
हाल ही में इरा ने अपने रिश्ते को ज़गज़ाहिर करने पर आईएएनएस से बात करते हुए कहा था, "मैं इस बारे में बताने की कोशिश नहीं करती. मैं बस जो महसूस करती हूं वो पोस्ट कर देती हूं. मैं कोशिश करती हूं कि जितनी सच्ची मैं हूं उतना ही मेरा अकाउंट (सोशल मीडिया) भी हो."
ये भी पढ़ें
Coronavirus से हुई इस शख्स की मौत से दुखी हैं आलिया-रणबीर, ऐसे किया याद