छोटे पर्दे का सबसे हसीन चेहरा और टेलीविजन जगत की जानी मानी एक्ट्रेस आमना शेरीफ, अब डिजिटल की दुनिया में हाथ आजमाने जा रही हैं Damaged 3 से. इस वेब सीरीज के पहले दो सीजन काफी हिट साबित हुए हैं जिसमे अमृता खानविलकर मुख्य किरदार में थी और अब इसके तीसरे सीजन के लिए आमना शेरीफ़ को लिया गया हैं.


टीवी जगत में हिट सीरियल कही तो होगा और कसौटी जिंदगी और बॉलीवुड में 6 फिल्में कर चुकी आमना की ये पहली ओटीटी पारी हैं. जिसमे वो नजर आने वाली हैं काफी अलग अंदाज में.





साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा में काम करने के लिए आमना काफी एक्साइटेड हैं. वैसे फिल्मों में इनको प्यार मिला . छोटे पर्दे की वो कशिश हमेशा रहेंगी और अब डिजिटल में आमना की खूबसूरती की जलवा भी फैलेगा damaged 3 सीजन में.