आम्रपाली दुबे और पवन सिंह के इस रोमांटिक गाने को YouTube पर मिल चुके हैं 374 मिलियन व्यूज
आम्रपाली दुबे और पवन सिंह के भोजपुरी गाने 'राते दिया बुताके' को यूट्यूब पर 374 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. गाने में एक्ट्रेस साड़ी पहने डांस करती नजर आ रही हैं.
Aamrapali Dubey Pawan Singh Bhojpuri Song: आम्रपाली दुबे और पवन सिंह का एक भोजपुरी गाना 'राते दिया बुताके' यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. गाने में एक्ट्रेस जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं. आम्रपाली दुबे और पवन सिंह के इस भोजपुरी गाने को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर 374 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. कमेंट कर लोग आम्रपाली दुबे और पवन सिंह की रोमांटिक केमिस्ट्री की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. सुपरस्टार पवन सिंह और आम्रपाली दुबे के इस भोजपुरी गाने को वेब म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ये गाना सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले भोजपुरी गानों में से एक है. गाने में आम्रपाली लाल साड़ी पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
इस सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग को पवन सिंह और इंदु सोनाली ने गाया है. गाने में लिरिएक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने दिए हैं. म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. ये रोमांटिक सॉन्ग भोजपुरी फिल्म 'सत्या' का है. फिल्म की अगर बात की जाए तो पवन सिंह, उमेश सिंह, अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, बृजेश त्रिपाठी, स्वीटी सिंह, अन्नू उपाध्याय, निधि झा, राहुल वर्मा, मुकेश तिवारी और दयाशंकर पांडे मुख्य भूमिकाओं में हैं.
आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया के जरिए हमेशा अपने फैन्स के साथ कनेक्ट रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस के फैन्स उनके लेटेस्ट सॉन्ग रिलीज होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. आम्रपाली दुबे ने साल 2014 में आई भोजपुरी फिल्म 'निरहुआ हिन्दुस्तानी' से इंडस्ट्री में कदम रखा. आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और डांस के लिए जानी जाती हैं.
ये भी पढ़ें:
Malaika Arora ने दी कोरोना को मात, दो हफ्ते बाद निकलीं कमरे से बाहर, शेयर की तस्वीर