Anand Mahindra Tweet On Rohit Shetty: भारत के नामी बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा अपने बिजनेस के अलावा लोगों के साथ भी सोशल मीडिया के जरिए अक्सर जुड़े रहते हैं. महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने ट्वीट या कमेंट से अक्सर लोगों का दिल जीतते रहते हैं. इस बीच आनंद महिंद्रा एक ऐसा ट्वीट किया है, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है. खास बात यह है कि उन्होंने यह ट्वीट रोहित शेट्टी से जुड़ा हुआ है.
दरअसल, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio-N ) 27 जून को लॉन्च होने वाला है. इससे पहले हाल ही में इसका टीजर लॉन्च किया गया है. इस टीजर को लेकर एक यूजर ने आनंद महिंद्रा को टैग करते हुए एक मीम शेयर किया था. इस मीम में जॉनी लिवर के फेमस डायलॉग - अब मजा आएगा बिडू शेयर किया था, जिसके कैप्शन में यह कहने की कोशिश की कि- रोहित शेट्टी अब इसे उड़ाने के बारे में सोच रहे होंगे.
Prithviraj Controversy: अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' को लेकर करणी सेना कर रही विरोध, मेकर्स से की ये मांग
इस पर आनंद महिंद्रा ने रिप्लाई करते हुए लिखा है-रोहित शेट्टी जी, इस गाड़ी को उड़ाने के लिए आप को एक न्यूक्लियर बम की आवश्यकता होगी. उनका ये ट्वीट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि रोहित शेट्टी अपनी फिल्मों में खूब गाड़ियों को उड़ाने के लिए फेमस हैं. जिसे लेकर अक्सर मीम भी वायरल होते रहते हैं. Mahindra Scorpio-N का टीजर हाल ही में लॉन्च किया गया है, इसके टीजर में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी आवाज दी है.