Bhojpuri Video Song: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस काजल राघवानी का एक रोमांटिक भोजपुरी सॉन्ग 'आरा के होठलाली लगवलु' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. गाने में पवन सिंह और काजल के बीच जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. काजल राघवानी गाने में ब्लैक मिनी स्कर्ट पहने बेहतरीन डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं. ये गाना पवन सिंह और काजल राघवानी के फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. इस वक्त ये गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है. फैन्स कमेंट कर गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
इस गाने को DRJ रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने को यूट्यूब पर 2 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. ये गाना सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले भोजपुरी गानों में से एक है. 'आरा के होठलाली लगवलु' गाने को पवन सिंह ने गाया है. इसके बोल जाहिद अख्तर ने लिखे हैं. म्यूजिक छोटे बाब ने दिया है. पवन सिंह और काजल राघवानी का ये रोमांटिक सॉन्ग भोजपुरी फिल्म 'मैंने उनको सजन चुन लिया' का है.
फिल्म में पवन सिंह, काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे, अंजना सिंह, प्रीति विश्वास, अयाज खान और विपिन सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म को डायरेक्ट देवेंद्र तिवारी ने दिया है जबकि फिल्म के प्रोड्यूसर एस पी चौधरी, भूची सिंह और अजय कुमार चौधरी हैं. पवन सिंह और काजल राघवानी के गानें यूट्यूब पर काफी पसंद किए जाते हैं.
काजल राघवानी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
ये भी पढ़ें:
सुशांत सिंह राजपूत कभी अंदर से लॉक लगाकर नहीं सोते थे: पर्सनल असिस्टेंट अंकित आचार्य
सुशांत सिंह राजपूत के मामले की अब सीबीआई करेगी जांच, एक्टर की बहन ने कही ये बात