स्टाइल में मां Aishwarya Rai से रत्ती भर भी कम नहीं बेटी Aaradhya, फंक्शन में पापा और मम्मी संग लगाए ऐसे ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
Bollywood: इस वीडियो में नज़र आ रहा है कि एक स्टेज पर ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों मौजूद हैं और उनके साथ है उनकी बेटी आराध्या. स्टेज पर और भी मेहमान नज़र आ रहे हैं. शायद ये वीडियो किसी शादी का है.
ऐश्वर्या राय(Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) की शादी साल 2007 में हुई थी. और दोनों की शादी को 13 साल हो चुके हैं. इनकी एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम है आराध्या बच्चन(Aradhya Bachchan). ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों ही आराध्या को काफी प्यार करते हैं लेकिन मां ऐश्वर्या की बॉन्डिंग आराध्या संग साफ नज़र आती है. ऐश्वर्या एक पल के लिए भी अपनी लाडली को खुद से जुदा नहीं होने देतीं. दोनों की साथ में कई फोटोज़ और वीडियो भी वायरल होती रहती हैं वहीं हाल ही एक वीडियो इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है जिसमें पहली बार आराध्या खुलकर मम्मी ऐश्वर्या और पापा अभिषेक संग स्टेज पर डांस करती नज़र आ रही हैं.
देसी गर्ल गाने पर जमकर लगाए ठुमके
इस वीडियो में नज़र आ रहा है कि एक स्टेज पर ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों मौजूद हैं और उनके साथ है उनकी बेटी आराध्या. स्टेज पर और भी मेहमान नज़र आ रहे हैं. शायद ये वीडियो किसी शादी का है. वीडियो में अभिषेक की फिल्म का देसी गर्ल गाना बजता सुनाई दे रहा है. पहले तो आराध्या डांस करने से हिचकिचाती हुईं नज़र आ रही हैं लेकिन फिर सभी उन्हें डांस स्टेप करने के लिए कहते हैं और फिर आराध्या शानदार डांस करती दिखाई देती है. वहीं अपनी लाडली को ऐसा शानदार डांस करता देख ऐश्वर्या भी काफी खुश हो जाती हैं और उन्हें गले से लगा लेती हैं.
View this post on Instagram
तो देखा आपने, क्यों हमने सही कहा ना कि कहीं से भी स्टाइल में ऐश्वर्या से कम नहीं है उनकी बेटी.
कैमरा फ्रेंडली नहीं हैं आराध्या बच्चन
ऐश्वर्या राय के साथ अक्सर आराध्या भी कैमरों में कैद होती रहती हैं लेकिन वो इतनी कैमरा फ्रेंडली नहीं हैं. बच्चन परिवार ने अपनी लाडली को मीडिया की चकाचौंध से दूर ही रखा है. यही कारण है कि आराध्या मीडिया के कैमरों को देख हिचकिचाती हैं.
ये भी पढे़ेंः Bigg Boss के घर से बाहर आते ही सिद्धिविनायक पहुंचे Rahul Vaidya, गर्लफ्रेंड दिशा ने कही ट्रॉफी को लेकर यह बात