Aarya 2 Trailer: पहले से कहीं अधिक खतरनाक और खूंखार डॉन के लुक में नज़र आईं Sushmita Sen!
एक्शन थ्रिलर वेबसीरीज आर्या (Aarya) के पिछले सीजन में आपने देखा कि आर्या यानी सुष्मिता सेन अपने पति की हत्या के बाद बच्चों के साथ देश छोड़कर जाने की तैयारी में हैं.
![Aarya 2 Trailer: पहले से कहीं अधिक खतरनाक और खूंखार डॉन के लुक में नज़र आईं Sushmita Sen! Aarya 2 trailer released, Sushmita Sen seen in dangerous don character Aarya 2 Trailer: पहले से कहीं अधिक खतरनाक और खूंखार डॉन के लुक में नज़र आईं Sushmita Sen!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/25/61e0b9168f05292d93259e5cb97d5117_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aarya 2 Trailer: एक्शन थ्रिलर वेबसीरीज आर्या के सेकंड सीजन आर्या 2 (Aarya 2) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. रिलीज होते ही यह ट्रेलर काफी वायरल हो रहा है. आपको बता दें कि आर्या का सेकंड सीजन 10 दिसंबर को डिज्नी + हॉट स्टार पर रिलीज कर दिया जाएगा. नए ट्रेलर में एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) एक बार फिर फुल फॉर्म में दिखाई देती हैं और अपने परिवार को बचाने के लिए हर वो हथकंडा अपनाती नज़र आती हैं जो उन्हें सही लगता है. पिछले सीजन में आपने देखा कि आर्या यानी सुष्मिता सेन अपने पति की हत्या के बाद बच्चों के साथ देश छोड़कर जाने की तैयारी में हैं.
दूसरे सीजन के ट्रेलर में दिखाई देता है कि आर्या वापस आ जाती हैं और पहले से कहीं अधिक खूंखार और खतरनाक हो चुकी होती हैं. सेकंड सीजन के ट्रेलर में दिखाई देता है कि शेखावत (मनीष चौधरी) की हत्या के बाद उसके पिता आर्या से अपने बेटे की मौत का बदला लेने की फिराक में हैं. यही नहीं खुद आर्या का भाई भी अपनी बहन के पीछे पड़ा हुआ है. वहीं, रशियन माफिया भी आर्या से अपने पैसे वापस लेने के लिए उसे लगातार धमका रहा है.
इन सब खतरों के बीच दिखाया जाता है कि आर्या अपने परिवार और बच्चों को बचाने के लिए खून खराबे से भी परहेज नहीं करती हैं. सेकंड सीजन के ट्रेलर में एक्टर विकास कुमार भी दिखाई देते हैं जो एसीपी खान के किरदार में नज़र आएंगे और उनकी नज़र आर्या समेत उन सभी लोगों पर है जो ड्रग्स से जुड़े गोरखधंधे में शामिल हैं. आपको बता दें कि राम माधवानी के निर्देशन में बनी वेबसीरीज आर्या को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स 2021 के लिए नोमिनेट किया गया था. हालांकि, यह अवार्ड इजरायल की जासूसी आधारित सीरीज ‘तेहरान’ को मिला था.
Sushmita Sen ने अपनी बेव सीरीज Arya 2 का फर्स्ट लुक किया शेयर, कहा- ‘Sherni Is Back’
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)