Aarya 2 Web Series: Sushmita Sen नहीं ये एक्ट्रेस निभाने वाली थीं आर्या 2 में लीड रोल, बनने वाली थी पहले फिल्म
आर्या (aarya) से सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 10 सालों के बाद स्क्रीन पर वापसी की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोल के लिए पहली पसंद सुष्मिता सेन नहीं थीं.
![Aarya 2 Web Series: Sushmita Sen नहीं ये एक्ट्रेस निभाने वाली थीं आर्या 2 में लीड रोल, बनने वाली थी पहले फिल्म Aarya 2 Web Series unknown facts sushmita sen was not a first choice for the role of aarya sareen Aarya 2 Web Series: Sushmita Sen नहीं ये एक्ट्रेस निभाने वाली थीं आर्या 2 में लीड रोल, बनने वाली थी पहले फिल्म](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/09/3d116a83fc472032fe3e49bbf743a5dc_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sushmita Sen was not a First Choice of Aarya 2: 2020 में आर्या वेब सीरीज (Aarya Web Series) के बाद अब आर्या 2 (Aarya 2) का इंतजार बेसब्री से हो रहा है. आर्या सरीन के रोल में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को देखने के लिए फैंस बेकरार हैं. और अब इस वेब सीरीज के रिलीज का काउंटडाउन भी शुरु हो चुका है. शुक्रवार यानि कि 10 दिसंबर को आर्या 2 रिलीज (aarya 2 Release Date) होने जा रही है. डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर इस सीरीज को देखा जा सकता है. पहला सीजन दर्शकों को खूब पसंद आया था और इस कहानी को पूरा देखने के लिए तभी से फैंस इंतजार में हैं. वहीं आर्या से सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने 10 सालों के बाद स्क्रीन पर वापसी की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस रोल के लिए पहली पसंद सुष्मिता सेन नहीं बल्कि काजोल थीं.
काजोल को ऑफर हुआ था रोल
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि आर्या सरीन का लीड रोल सबसे पहले काजोल को ऑफर किया गया था. 2010 में इस प्रोजेक्टर को लेकर काजोल से बात भी हुई थी, उन्होंने स्क्रिप्ट भी पढ़ी थी. खास बात ये थी कि इस कहानी पर पहले वेब सीरीज नहीं बल्कि हिंदी फिल्म बनने वाली थी. लेकिन किन्हीं कारणों के चलते ये प्रोजेक्ट तब ठंडे बस्ते में चला गया. आखिरकार कई सालों के बाद राम माधवानी ने दोबारा इस प्रोजेक्ट पर नए सिरे से काम शुरु किया और इस बार इसे सीरीज के रूप में रिलीज करने पर विचार किया गया. बात बन गई और अब बारी थी लीड एक्ट्रेस की जो आर्या सरीन के दमदार किरदार को उसी दम से निभा सके जैसा वो लिखा गया था.
सुष्मिता सेन ने की थी 10 सालों के बाद वापसी
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद सुष्मिता सेन ने फिल्मों में कदम रखा था और कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा सुष्मिता बनीं. लेकिन 2010 के बाद सुष्मिता फिल्मों में नजर नहीं आईं. 2020 में आर्या वेब सीरीज से ही उन्होंने 10 साल के बाद कैमरे के सामने वापसी की थी और ये वापसी वाकई धमाकेदार थी. अब आर्या 2 में भी सुष्मिता सेन की जानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की संगीत सेरेमनी में दिल्ली से मंगाया गया स्पेशल केक, जानिए कितनी थी कीमत?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)