हाल ही में ब्रेन स्ट्रोक से उबरने के बाद राहुल रॉय अस्पताल से घर लौट चुके हैं और इसी दौरान उनके अगले प्रोजेक्ट का ऐलान भी हो गया है. ख़बर है कि राहुल अब एक मर्डर मिस्ट्री में नज़र आएंगे जिसमें वो एक ऐसे शख्स का किरदार निभाएंगे जो खुद ब्रेन स्ट्रोक से पीड़ित है और इस बीमारी से लड़ रहा है. 


फरवरी से शुरु होगी शूटिंग


राहुल रॉय अभिनीत इस फिल्म का टाइटल भी Strock ही रखा गया है. जिसे नितिन कुमार गुप्ता निर्देशित करेंगे. कहा ये भी जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग 2 महीनों के बाद यानि कि फरवरी से शुरु हो सकती है तब तक राहुल को भी काफी हद तक ठीक होने का समय मिल जाएगा. हाल ही में राहुल अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वो LAC टाइटल की एक फिल्म की शूटिंग कारगिल में कर रहे थे. जहां अचानक उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया. आनन फानन में एयर एंबुलेंस के जरिए उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां कई दिनों तक चले इलाज के बाद उनकी तबीयत में सुधार है. फिलहाल वो घर पर आराम कर रहे हैं. 


पहली ही फिल्म आशिकी ने बना दिया था लोगों को दीवाना



राहुल रॉय बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शामिल हैं जिन्होंने पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में ऐसी जगह बना ली जिन्हें फिर दूसरी फिल्म की जरुरत ही नहीं थी. आशिकी से डेब्यू करने वाले राहुल तब रातों रात स्टार बन गए थे. लोगों को इस फिल्म ने दीवाना बना दिया था. एक अनजाना सा चेहरा एक फिल्म से ही स्टारडम की सीढ़ियां चढ़ गया.  


कभी नहीं मिली आशिकी जैसी कामयाबी


ये बात सच है कि जो ऊंचाईयां राहुल रॉय ने आशिकी की रिलीज़ के बाद देखी वो दौर लौट के कभी ना आ सका. हालांकि राहुल बॉलीवुड से हमेशा जुड़े रहे और उन्होंने इंडस्ट्री में काम करना नहीं छोड़ा लेकिन वैसी कामयाबी हासिल नहीं कर सके. उनकी और भी कई फिल्में रिलीज़ हुई लेकिन वो उतनी सुपरहिट नहीं रहीं. वहीं राहुल ने बिग बॉस के पहले सीज़न में भी हिस्सा लिया था. वो उम्दा खेले और उसमें भी वो विजेता रहे. 


ये भी पढ़ें ः केवल अभिनेत्रियों ने ही नहीं बल्कि इन अभिनेताओं ने भी उम्र को कर रखा है मुट्ठी में कैद