Bhabi Ji Ghar Par Hain में 300 से ज्यादा किरदार निभा चुके Aasif Sheikh ने रचा इतिहास, विभूति नारायण मिश्रा का World Book of Records में नाम दर्ज
आसिफ शेख (Aasif Sheikh) पिछले 6 सालों से भाबी जी घर पर हैं (Bhabi Ji Ghar Par Hain) के दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. और हर बार उनकी हरकत ने दर्शकों को केवल हंसाया ही है.
![Bhabi Ji Ghar Par Hain में 300 से ज्यादा किरदार निभा चुके Aasif Sheikh ने रचा इतिहास, विभूति नारायण मिश्रा का World Book of Records में नाम दर्ज Aasif Sheikh played more than 300 characters in Bhabi Ji Ghar Par Hain, created history and named in the World Book of Records Bhabi Ji Ghar Par Hain में 300 से ज्यादा किरदार निभा चुके Aasif Sheikh ने रचा इतिहास, विभूति नारायण मिश्रा का World Book of Records में नाम दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/21/dc45642079a429350f198f2c9fa2c8ea_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aasif Sheikh named in World Book of Records: कहते हैं मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके हौसलों में जान होती है. ये बात एक बार फिर जानदार अभिनेता आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने सही साबित कर दी है. भाबी जी घर पर हैं में विभूति नारायण मिश्रा (Vibhuti Narayan Mishra) बनकर आसिफ शेख पिछले 6 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. और हर बार उनकी एक्टिंग ने दर्शकों को केवल हंसाया ही है. अपने इसी हुनर के चलते आसिफ शेख (Aasif Sheikh) ने अब इतिहाच रच दिया है और उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (World Book of Records) में दर्ज हुआ है. किस वजह से चलिए विस्तार से आपको बताते हैं.
शो में निभाए 300 अलग-अलग किरदार
भाबी जी घर पर हैं शो पिछले 6 सालों से बदस्तूर जारी है. फिर अंगूरी भाबी हो, अनीता भाबी या फिर मनमोहन तिवारी. शो का हर किरदार दर्शकों को खूब हंसाता है और उनके दिन भर की थकान को काफूर कर देता है. इसी शो में आसिफ शेख विभूति नारायण मिश्रा का रोल प्ले कर रहे हैं. लेकिन इस किरदार में रहते हुए भी वो इस शो में 300 से ज्यादा अलग अलगे कैरेक्टर प्ले कर चुके हैं. ऐसा करने वाले वो दुनिया के इकलौते आर्टिस्ट हैं लिहाजा उनका नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है. आसिफ शेख ने इंस्टाग्राम पर सर्टिफिकेट के साथ अपनी तस्वीर शेयर कर इस गुड न्यूज को सबके साथ साझा किया है.
View this post on Instagram
कभी नकली पुलिस तो कभी फर्जी शायर बने आसिफ शेख
भाबी जी घर पर हैं शो 2015 में शुरू हुआ था. तब से लेकर अब तक इस शो के कलाकार और किरदार दर्शकों के दिलों में जगह बना चुके हैं. आसिफ शेख एक सीनियर एक्टर हैं लिहाजा विभूति मिश्रा का रोल उन्होंने बखूबी निभाया और लोगों को उनका काम खूब पसंद आया. इस दौरान वो कभी नकली पुलिस अफसर बने दिखे तो कभी फर्जी शायर बनकर उन्होंने लोगों को हंसाया. इसी बदौलत अब उन्होंने ये इतिहास रच दिया है.
ये भी पढे़ंः Kareena Kapoor के बेटे Jeh का पीछा करते पैपराजी पर भड़की Saba Ali Khan, सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)