Aasif Sheikh Story: Bhabiji Ghar Par Hain के विभूति नारायण मिश्रा को ऐसे मिला था Karan Arjun में अहम किरदार, फिर खुल गई किस्मत
आसिफ शेख (aasif sheikh) को ये फिल्म कैसे मिली इसका किस्सा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में सुनाया था. ये वो दौर था जब आसिफ शेख की रिलीज हुई सभी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं
Aasif Sheikh in Karan Arjun: आसिफ शेख (Aasif Sheikh) वो कलाकार हैं जो टीवी से लेकर फिल्मों तक में नजर आ चुके हैं. फिलहाल वो भाबीजी घर पर हैं (Bhabiji Ghar Par Hain) में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार प्ले कर रहे हैं जिसमे उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है. भाबीजी घर पर हैं में आसिफ शेख (Aasif Sheikh) काफी सीनियर कलाकार हैं. उन्हें इंडस्ट्री में 3 दशक से ज्यादा का वक्त हो चुका है. आसिफ शेख सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं. 1991 में आसिफ शेख को यारा दिलदारा नाम की फिल्म ऑफर हुई जिसके बाद वो रुके नहीं बल्कि उन्हें लगातार काम मिलता रहा. 1995 में वो करण अर्जुन फिल्म में नजर आए थे जिसमें उनका किरदार नेगेटिव था लेकिन मजेदार भी. लेकिन ये फिल्म और ये किरदार मिलने के पीछे की कहानी भी काफी मजेदार है. चलिए सुनाते हैं आपको.
ऐसे मिली थी आसिफ शेख को करण अर्जुन
आसिफ शेख (aasif sheikh) को ये फिल्म कैसे मिली इसका किस्सा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में सुनाया था. ये वो दौर था जब आसिफ शेख की रिलीज हुई सभी फिल्में फ्लॉप हो गई थीं और उनके पास काम नहीं था. उस वक्त राकेश रोशन करण अर्जुन (Karan Arjun) बना रहे थे. और आसिफ शेख उनसे काम मांगने पहुंच गए. लेकिन तब तक फिल्म की कास्टिंग का काम पूरा हो चुका था. लिहाजा आसिफ शेख (Aasif Sheikh) को ये फिल्म नहीं मिला. फिर हुआ यूं कि करण अर्जुन में एक किरदार का डेट इश्यू हुआ जिसकी वजह से वो फिल्म नहीं कर सके. आखिरकार राकेश रोशन ने आसिफ शेख को फोन किया और उनसे अपनी कोई रील दिखाने के लिए कहा जब आसिफ अपनी वो वीडियो लेकर राकेश रोशन के पास पहुंचे तो उन्हें उनका काम अच्छा लगा और वो नेगेटिव किरदार आसिफ को ऑफर हो गया. इस तरह आसिफ शेख को इतने बड़े बैनर और बड़े स्टार कास्ट के साथ फिल्म ऑफर हुई.
भाबीजी घर पर हैं ने किया घर- घर में पॉपुलर
यूं तो आसिफ शेख को इंडस्ट्री में 30 साल हो चुके हैं लेकिन उनकी किस्मत चमकाई 2015 में आए भाबीजी घर पर हैं सीरियल ने इस सीरियल से आसिफ शेख हर किसी के दिलों पर छा गए. आज घर घर में उनकी पहचान आसिफ शेख से ज्यादा विभूति नारायण मिश्रा के तौर पर की जाती है.
ये भी पढ़ेंः जब फिल्म के सेट पर Reena Roy को डायरेक्टर ने लगाई थी डांट, एक्ट्रेस के निकल आए थे आंसू, ये थी वजह