एक्टर आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति खुराना जल्द ही पापा बनने वाले हैं. उनकी पत्नी आकृति आहूजा प्रेग्नेंट हैं. इस बारे में हालांकि अपारशक्ति की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.


मीडिया रिपोट्स के मुताबिक 'अपारशक्ति और उनकी पत्नी आकृति अपने पहले बच्चे की उम्मींद कर रहे हैं. खबरों में कहा गया है कि आकृति इसी साल सितंबर में मां बन सकती हैं.


बता दें अपारशक्ति खुराना ने अपनी गर्लफ्रेंड आकृति आहूजा से  साल 2014 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात चंडीगढ़ की एक डांस क्लास में हुई थी. बता दें  अपारशक्ति खुराना बॉलीवु़ड के उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने फिल्मों में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी.


फिल्मों की बात करें तो अपारशक्ति सबसे पहले 2016 में आई आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके काम को सराहा गया था. इसके बाद से अपारशक्ति कई फिल्मों जैसे- बद्रीनाथ की दुल्हानिया, स्त्री, लुका छुपी, हैप्पी फिर भाग जाएगी, और बाला फिल्मों मे नजर आ चुके हैं. अपारशक्ति सिनेमा में आने से पहले अपने करियर की शुरुआत रेडियो और वीडियो जॉकी के तौर पर की.


यह भी पढ़ें:


दूसरे बेटे के चेहरे से नहीं हटती Kareena Kapoor की नज़र, फोटो शेयर कर खुद किया खुलासा