Abhijeet Sawant ने राज़ दिया खोल कहाँ की Indian Idol की जीत की रक़म ख़र्च
Abhijeet Sawant Indian Idol: अभिजीत सावंत ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि इंडियन आइडल(Indian Idol) जीतने के बाद उन्होंने जीती हुई राशि को कैसे यूज किया. लेकिन वो इस संतुष्ट नहीं थे.
Indian Idol 1 Winner: इंडियन आइडल (Indian Idol) के पहले विजेता बने सिंगर अभिजीत सावंत (Abhijeet Sawant) ने शो की बदौलत रातोंरात सुर्खियां बटोरी और अपने आम जीवन से छुटकारा पा कर एक बहुत बड़ा नाम बनाया. हाल ही में उन्होंने एक इंटर्व्यू के दौरान अपनी जीती हुई रक़म के बारे में बात करते दिखाई दिए. साथ ही इंटरव्यू में ये भी बताया कि उन्होंने उस राशि को कहां इस्तेमाल किया और वो क्यों संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने उस इंटरव्यू में कहा कि, ‘उस समय वो काफी फेमस थे. शो को जीतने के बाद उनका शेड्यूल काफी बिजी हो गया था.’
View this post on Instagram
इंटरव्यू में उनसे एक सावल किया गया था, क्या उन्होंने जीती हुई राशि को अच्छी तरह से निवेश किया. इस सवाल पर अभिजीत ने बताया कि, ‘मैंने अच्छा निवेश किया है. साल 2008 की मंदी के दौरान बहुत सारा पैसा हमने इधर-उधर बचाया था. मैंने उस समय अच्छी बचत की थी. मैंने एक घर खरीदा था लेकिन मुझे अब पछतावा होता है.’ अभिजीत ने आगे कहा कि कोविड -19 महामारी से पहले मैं अपने संगीत से असंतुष्ट था. भले ही वो अच्छा चल रहा था और अच्छा पैसा कमा रहा था. लेकिन ये मेरी सोच है.’
View this post on Instagram
अभिजीत ने आगे बताया कि, ‘जब आप पैसे के पीछे भाग रहे होते हैं, तो आपको अपनी प्रतिभा, अपने संगीत, अपने ज्ञान के साथ कई चीजों से समझौता करना पड़ता है. मुझे एहसास हुआ कि 35-37 साल के बाद मैं ये नहीं कहना चाहता, 'क्या करें, आपको समझौता करना होगा.' अभिजीत ने इंडस्ट्री में दिखावा करने वाली संस्कृति के बारे में भी बताया और स्वीकार किया कि उनको भी इसके आगे झुकना पड़ा. अभिजीत इस साल की शुरुआत में एक विवाद में फंस गए थे, जब उन्होंने इंडियन आइडल को फेक कहानियों का पक्ष लेने के लिए कहा था.
In Pics: अभिजीत सावंत से लेकर मनवीर गुर्जर तक, टीवी रियलिटी शो के विनर रहे ये सेलेब्स हुए गुमनाम