Nikamma Poster: अभिमन्यु दसानी की 'निकम्मा' का मोशन पोस्टर जारी, दिखी एक्टर किलर बॉडी
Nikamma Poster : फैंस के लंबे इंतजार के बाद, आखिरकार यंग स्टार अभिमन्यु दसानी ने अपनी नेक्स्ट पावर-पैक्ड फिल्म के मोशन पोस्टर से पर्दा उठा दिया है.
Nikamma Poster : फैंस के लंबे इंतजार के बाद, आखिरकार यंग स्टार अभिमन्यु दसानी (Abhimanyu Dasani) ने अपनी नेक्स्ट पावर-पैक्ड फिल्म के मोशन पोस्टर से पर्दा उठा दिया है. जी हां, हम बात करे रहे हैं साल की सबसे बड़ी मसाला एंटरटेनर 'निकम्मा' की जिसे मेकर्स रिलीज़ करने के लिए तैयार हैं. एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा के एलिमेंट्स से भरपूर इस फिल्म में अभिमन्यु लीड रोल में नज़र आएंगे.
अभिमन्यु दसानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर 'निकम्मा' का मोशन पोस्टर शेयर किया है, जिसमे उनके हंकी हीरो के किरदार की झलक साफ़ तौर पर दिखाई दे रही है. अपने दमदार परफॉरमेंस से आगे का रास्ता तय करते हुए, अभिमन्यु एक के बाद एक दिलचस्प और प्रभावशाली किरदार करते नजर आ रहे हैं.
वासन बाला की 'मर्द को दर्द नहीं होता' के साथ अपना शानदार डेब्यू करते हुए, एक्टर ने ग्लोबल लेवल पर सुर्खियां बटोरीं और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में तारीफ के साथ अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. अपनी पहली फिल्म में अपने पावर-पैक एक्शन अवतार की झलक पेश करने के बाद, आनेवाली मसाला फ्लिक के मोशन पोस्टर से दर्शकों में अभिमन्यु के जबरदस्त एक्शन अवतार को देखने का उत्साह बढ़ रहा है.
आखिरी बार करण जौहर की 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' में नजर आने वाले अभिमन्यु ने अपने डिजिटल डेब्यू में सिंपल और दिल छू लेने वाले किरदार के जरिए अपनी वर्सटिलिटी को सामने लाते हुए एक पूरी तरह से अलग भूमिका निभाई थी. पहले के प्रोजेक्ट्स में अपने एक्शन, अभिनय और रोमांटिक अवतार के साथ पहचान बनाने के बाद, अभिमन्यु दसानी अब 'निकम्मा' में अपने हाई -वोल्टेज, एनर्जेटिक, एलेक्ट्रिफाइंग परफॉरमेंस के साथ दर्शकों के दिलो पर राज करने के लिए तैयार हैं.
शर्ली सेठिया और शिल्पा शेट्टी को-स्टारर, 'निकम्मा' को सब्बीर खान ने डायरेक्ट किया है और सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म का ट्रेलर 17 मई को रिलीज़ होगा.
View this post on Instagram
'तू मेरी बहू के पीछे क्यों पड़ा है...?' फोटोग्राफर के सवाल पर भड़कीं नीतू कपूर!