शिमला में क्वारंटीन है पत्नी Rubina Dilaik, इस एक वजह से उनके पास नहीं जा पा रहे Abhinav Shukla
हाल ही में खबर आई कि टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) भी कोरोना पॉजीटिव हैं और फिलहाल वो मुंबई से कोसों दूर शिमला में होम क्वारंटीन में हैं.
आम आदमी ही नहीं, बल्कि कई सारे सेलेब्स भी इन दिनों कोरोना वायरस की चपेट में हैं. कई इस लड़ाई में जंग हार चुके हैं तो कई अभी भी लड़ रहे हैं. वहीं हाल ही में खबर आई कि टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) भी कोरोना पॉजीटिव हैं और फिलहाल वो मुंबई से कोसों दूर शिमला में होम क्वारंटीन में हैं. लेकिन उनके पति अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) मुंबई में ही हैं और एक खास वजह से शिमला नहीं जाएंगे. दरअसल जिस वक्त रुबीना ने टेस्ट करवाया उस वक्त अभिनव मुंबई में नहीं थे. मुंबई लौटने के बाद ही उन्हें पत्नी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का पता चला.
अभिनव शुक्ला नहीं जाएंगे शिमला
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की बात पता चलने के बाद भी अभिनव शुक्ला शिमला नहीं जा रहे हैं. इसका कारण ये है कि अगर वो शिमला चले भी जाते हैं तो रुबीना से वो फिर भी मुलाकात नहीं कर पाएंगे. लिहाजा उन्होंने रुबीना के ठीक होने तक मुंबई में ही रुकने का फैसला लिया है. ये सब बातें उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताई है. वहीं अभिनव अपनी तरफ से भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
View this post on Instagram
प्लाज्मा डोनेट करेंगी रुबीना दिलैक
रुबीना दिलैक भले ही कोरोना संक्रमित हैं और काफी परेशानी भी वो इस कारण से झेल रही हैं लेकिन इसके बावजूद वो काफी पॉजिटिव नजर आ रही हैं और अब उन्हें इस बात की तसल्ली है कि वो प्लाज्मा डोनेट कर सकेंगी. 1 मई को ही इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रुबीना ने कहा कि ठीक होने के एक महीने बाद वो प्लाज्मा डोनेट करेंगी.
View this post on Instagram
वहीं उनकी इस पोस्ट पर बिग बॉस 14 के हाउसमेट्स भी कमेंट कर रहे हैं और उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ भी मांग रहे हैं. निक्की तंबोली, राहुल महाजन से लेकर अली गोनी तक सभी ने रुबीना की पोस्ट पर कमेंट कर अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है. वहीं रुबीना दिलैक के फैंस भी उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना भगवान से कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः Anushka Sharma ने वीडियो शेयर कर बताई जन्मदिन न मनाने की वजह, जल्द पति Virat Kohli के साथ शुरू करने जा रही हैं कैंपेन