बिग बॉस 14 के कंटेस्टेंट्स रहे अभिनव शुक्ला और विनर रुबीना दिलाइक की लव स्टोरी बहुत प्रेरणादायक है. दोनों की मुलाकात एक दोस्त के घर गणपति सेलिब्रेशन के दौरान हुई थी. अभिनव ने रुबीना को वहां साड़ी में देखा और उनसे प्यार कर बैठे. हालांकि रुबीना ने पहले उन्हें प्रपोज किया या. साल 2015 में रुबीना और अभिनव ने एक-दूसरे को डेट किया और साल 2018 में दोनों ने शादी की.
बिग बॉस 14 के एक एपिसोड में रुबीना ने खुलासा किया कि दोनों के बीच बहुत लड़ाई होती है और काफी मतभेद है जिसके बाद दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया था, लेकिन तलाक लेने से पहले दोनों ने एक-दूसरे को 6 महीने का वक्त दिया था. अभिनव शुक्ला ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि आखिर किस वजह से दोनों की बीच तालाक तक बात पहुंची.
इस वजह से तलाक तक पहुंची बात
अभिनव शुक्ला ने कहा,"मैं ईमानदारी से कहूं, तो आप हंसने लगेंगे. मैं उनके(रुबीना) लिए कोफी ले जाना भूल गया था. मैं मजाक नहीं कर रहा हूं." अभिनव ने आगे कहा कि लॉकडाउन का वक्त बहुत ही मुश्किल रहा और इसने हमारे रिलेशनशिप में दरार को और बढ़ा दिया. अभिनव ने कहा,"देखो, कुछ ऐसी चीजें थीं. हम दोनों ही बहुत स्ट्रॉन्ग शख्स हैं. हमारे अपने स्ट्रॉन्ग ओपिनियन हैं."
दिया था छह महीने का वक्त
अभिनव ने कहा,"और दोनों की सोच आपने तो देख ही लिया होगा बिग बॉस में, अलग-अलग है. तो जब वो सोच क्लैश होती है, तो चिंगारी भड़कती थी. लॉकडाउन हर किसी के लिए बहुत बुरा दौर रहा है और हमारे लिए भी ये मुश्किल भरा रहा. हमने एक-दूसरे को छह महीने दिए थे."
यहां देखिए रुबीना-अभिनव का ये वीडियो-
रुबीना और अभिनव की दोबारा शादी
हालांकि अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया है. दोनों का कहना है कि बिग बॉस ने उन्हें अहसास कराया है कि दोनों के लिए एक-दूसरे के लिए बहुत जरूरी है. दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं. टकराव हर किसी के बीच होता है और प्यार भी. अभिनव ने वैलेंटाइन डे स्पेशल एपिसोड में रुबीना के साथ डिनर डेट किया था और उनसे दोबारा शादी का करने का प्रस्ताव रखा था. जिसे रुबीना ने स्वीकार किया.
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 14 जीतने के बाद Rubina Dilaik ने अपने फोन में सबसे पहले किया ये काम