फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल की बात की जाए तो अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय का नाम टॉप 10 में आएगा. दोनों आज अपनी 13वीं वेडिंग एनिवर्सिरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. दोनों ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी. दोनों ने कई बार अवॉर्ड फंक्शन, टीवी शोज़ में एक-दूसरे से प्यार का इज़हार किया है. इस खास मौके पर उनका एक पुराना वीडियो सामने आया है जो फैन्स काफी शेयर भी कर रहे हैं.


ये वीडियो साल 2009 का है. दोनों द ओप्रा विन्फ्रे शो में पहुंचे थे और अपने दिल की बात एक-दूसरे से की थी. इस दौरान ओप्रा ने दोनों से अचानक पूछ लिया कि उन्होंने कभी ऑनस्क्रीन किस क्यों नहीं किया. दोनों का जवाब भी काफी अलग था. विन्फ्रे ने पूछा, 'मैं समझती हूं आपने कैमरे के सामने कभी किस नहीं किया.' थोड़ी देर रुकने के बाद ऐश्वर्या ने कहा, 'चलो बेबी' इस बीच अभिषेक ने ऐश्वर्या के गाल पर किस कर दिया. कपल, ओप्रा और वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगते हैं.



भारत में 'किस' पर बात करते हुए अभिषेक होस्ट ओप्रा को बताते हैं, 'ये सब भारत में खुले में नहीं होता जैसा आमतौर पर वेस्ट में होता है. इससे ये कतई पता नहीं चलता कि आप अपने पार्टनर को स्वीकर कर रहे हो या नहीं, ये जरूरी नहीं है. मुझे नहीं लगता कि इंडियन ऑडियन्स को ये जरूरी लगता है. भारत में अगर दो लोग प्यार में होते हैं तो गाने सुनते हैं, लेकिन वेस्ट में इसका उल्टा है यहां किस कर दोनों एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं.'


अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने कई फिल्मों में साथ काम किया है. दोनों को ढाई अक्षर प्रेम के (2000), गुरू (2007), रावण (2010) समेत कई फिल्मों में साथ देखा गया था. दोनों ने एक प्राइवेट सेरेमनी में प्रतीक्षा में चुपचाप शादी कर ली थी. साल 2011 में दोनों की एक बेटी अराध्या हुई थी.


ये भी पढ़ें-


करीना कपूर-अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म हलचल के सीक्वल पर शुरू हुआ काम, कौन से सितारे होंगे हिस्सा


अनन्या पांडे से मलाइका अरोड़ा तक, एक्ट्रेस ने फैन्स से की वैक्सीन लगवाने की अपील