Abhishekh Bachchan: बेटी Aaradhya को परेशान करने वालों के खिलाफ एक्टर ने उठाया बड़ा कदम, हेटर्स को दी चुनौती
Abhishekh Bachchan Interview: अभिषेक बच्चन भले ही अपने फिल्मी करियर को तेज रफ्तार नहीं दे सकें, लेकिन ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वो एक बेहतरीन पिता और एक परफेक्ट हसबंड साबित हुए हैं.
![Abhishekh Bachchan: बेटी Aaradhya को परेशान करने वालों के खिलाफ एक्टर ने उठाया बड़ा कदम, हेटर्स को दी चुनौती Abhishek Bachchan challenged haters not to target daughter aaradhya, bob biswas actor revealed many things Abhishekh Bachchan: बेटी Aaradhya को परेशान करने वालों के खिलाफ एक्टर ने उठाया बड़ा कदम, हेटर्स को दी चुनौती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/05/163ed335c7ed154ecb82ae1f687e0147_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abhishekh Bachchan Interview: बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन भले ही अपने फिल्मी करियर को उस मुकाम तक पहुंचा नहीं पाए, जिस मुकाम तक उनके पिता अभिताभ बच्चन ने पहुंचे हैं. लेकिन ये कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि वो एक बेहतरीन पिता और एक परफेक्ट हसबंड साबित हुए हैं. फिल्मी करियर के शुरुआती दौर में और 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी करने के बाद अभिषेक बच्चन हमेशा ट्रोल हुए हैं. लेकिन अभिषेक बच्चन ने हालिया इंटरव्यू में ये साफ किया है कि वो अपने बेटी को इन सब में पड़ने नहीं देंगे. उन्होंने हेटर्स के लिए स्ट्रिक्ट रिएक्शन दिया है.
बता दें अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म बॉब बिस्वास के प्रमोशन करने में जुटे हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू में अभिषेक ने माना कि वो शायद के बहुत अच्छे एक्टर नहीं है लेकिन उनकी कोशिश जारी है. वो अपने उन फैंस को दिखाना चाहते है कि उनमें कितना सुधार आ रहा है जो उनकी फिल्म को देखने के लिए टिकट खरीदते हैं. इसी दौरान अभिषेक से पूछे गए ट्रोलिंग के सवाल पर एक्टर की नाराजगी साफ देखी गई.
अभिषेक ने साफ लहजे में कहा कि उन्हें पता है कि वो एक पब्लिक फिगर हैं उन पर लोग कमेंट करेंगे, लेकिन इन सब से उनकी बेटी का कोई नाता नहीं है. आराध्या को अगर घसीटा गया तो क्या होगा, अभिषेक बच्चन ने एक पिता के तौर पर समझाया. उन्होंने हेटर्स के लिए कहा कि अगर वो जो कुछ कहते हैं उनसे थोड़ा सा भी वास्ता रखते है तो सामने आकर कहें. फिर वो जवाब देंगे. देखेंगे कि उसमें कितना दम है.
बता दें बॉब बिस्वास के लिए अभिषेक बच्चन इन दिनों खूब तारीफें बटोर रहे हैं. ये एक जासूस की कहानी है. जो कि विद्या बालन की फिल्म कहानी के जासूस बॉब बिस्वास के कैरेक्टर पर बेस्ड है. बॉब के किरदार के लिए अभिषेक ने काफी मेहनत की है. जिसके लिए उनके पिता अमिताभ बच्चन तक ने तारीफ की हैं.
Sara Ali Khan: सारा अली खान ने पूछा ऐसा फनी सवाल, खुद Karan Johar हो गए कंफ्यूज!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)