एक्टर अभिषेक बच्चन डिजिटल डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उनकी पहली वेब सीरीज 'ब्रीथः इंटू द शैडो' 10 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है. वह इस शो में एक परेशान पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी बेटी लापता हो गई है. पत्रकार राजीव मसंद ने एक इंटरव्यू के दौरान अभिषेक से पूछा कि क्या वास्तविक जीवन में पिता होने के नाते आराध्या की वजह से कुछ भी बदलाव आया है?


अभिषेक बच्चन ने माना की उनमें बदलाव हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास काम पर 'कोई अंतरंगता नहीं' नीति है. यानी वह किसी भी फिल्म या शो में इंटिमेट सीन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, 'मुझे पता है कि यह एक बात बदल गई है. कुछ प्रकार की फिल्में और सीन हैं जिन्हें मैं अब करने में सहज नहीं हूँ. मैं ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहता जिससे मेरी बेटी असहज महसूस करे या ऐसा कुछ करे, जिसके बारे में वह मुझसे सवाल करे, यह कहते हुए कि अरे यहाँ क्या चल रहा है?'


अभिषेक आभार जताते हैं कि वह इंटिमेट सीन करने में सहज नहीं है. उन्होंने कहा कि कोई भी प्रोजेक्ट साइन करने से पहले वह मेकर्स से इंटिमेट सीन को बदलने की बात करते हैं. अगर मेकर्स को लगता है कि सीन कहानी का जरूरी हिस्सा है, तो वह खुद ही उस प्रोजेक्ट को छोड़ देते हैं. जब अभिषेक से पूछा गया कि इस नीति के वजह से काम छूट जाता होगा?


यहां देखिए अभिषेक बच्चन का इंस्टाग्राम पोस्ट-





इस पर अभिषेक ने कहा, 'हां, और वह ठीक भी है. कोई पछतावा नहीं, क्योंकि मेरा एक रचनात्मक नजरिया है और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर्स का अलग नजरिया है और वह इस पर समझौता नहीं करते हैं और मैं उनकी इज्जत करता हूं और पूरी तरह से ठीक समझता हूं.'


सुशांत पर था बॉलीवुड का प्रेशर, कजिन ने कहा- सच छिपाने और भटकाने वालों को नहीं छोड़ेगी पुलिस