इस खास शख्स की सलाह के कारण ही नेगेटिव कमेंट्स से निपट पाते हैं अभिषेक बच्चन ! एक्टर ने खुद किया खुलासा
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में खुलासा किया है कि एक खास शख्स के कारण ही वह सोशल मीडिया पर नेगेटिव कमेंट्स ने निपट पाते हैं.
![इस खास शख्स की सलाह के कारण ही नेगेटिव कमेंट्स से निपट पाते हैं अभिषेक बच्चन ! एक्टर ने खुद किया खुलासा Abhishek bachchan reveals aishwarya rai gave him suggestion to deal with negative comments इस खास शख्स की सलाह के कारण ही नेगेटिव कमेंट्स से निपट पाते हैं अभिषेक बच्चन ! एक्टर ने खुद किया खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/31/9369ea5624973149673fa191fdd51cc6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. हर मुद्दे पर वह अपने बेबाक विचार रखते हैं सिर्फ इतना ही नहीं इंटरनेट पर आने वाले नेगेटिव कमेंट्स पर भी अभिषेक मजेदार अंदाज में जवाब देते नजर आते हैं. अभिषेक ने सोशल मीडिया पर आने वाले नेगेटिव कमेंट्स को लेकर हाल ही में खुलकर अपनी बात रखी है. एक्टर ने बताया, वह एक खास शख्स की सलाह के कारण नेगिटिव कमेंटिंग से अपना बचाव कर पाते हैं. यहां सस्पेंस खत्म करते हुए बता देते हैं, अभिषेक की लाइफ में वह खास शख्स और कोई नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय ही हैं.
अभिषेक बच्चन ने हाल ही में एएनआई से बात करते हुए बताया, 'मेरी पत्नी ने एक बार मुझसे कहा था, तुम्हें 10 हजार पॉजिटिव कमेंट्स आते हैं पर तुम एक नेगेटिव कमेंट से अफेक्ट हो जाते हों. तुम्हें सकारात्मकता पर ध्यान देना चाहिए और सकारात्मक दुनिया की सुंदरता का अनुभव करना चाहिए. इसलिए, मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि चीजों पर सकारात्मकता से देखूं.'
अभिषेक बच्चन ने साथ ही कहा, 'हम विफलता से नहीं निपट सकते हैं...विफलता हमसे निपटती है. सिर्फ एक चीज मायने रखती है वह है कि आप उसमें से कैसे निकलते हैं... मैं विफलता और आलोचना से खुद को नकारात्मक रूप से प्रभावित नहीं होने देता हूं. मैं उन्हें सकारात्मक तौर पर खुद को व्यक्ति और एक पेशेवर के रूप में बेहतर बनाने के लिए लेता हूं. मैं हमेशा अपनी विफलताओं से सीख लेने की कोशिश करता हूं.'
View this post on Instagram
बता दें हाल ही में अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं का ट्रेलर रिलीज हुआ है. दसवीं के ट्रेलर रिलीज के बाद से अभिषेक बच्चन लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर दसवीं में एक नेता के किरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म में अभिषेक के साथ यामी गौतम और निमरत कौर स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. दसवीं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर 7 अप्रैल को स्ट्रीम होगी.
द कपिल शर्मा शो में आखिरकार 4 साल बाद सपना को मिल गया उसका छावा मुकेश! खुशी से झूमी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)