एक्सप्लोरर
The Kapil Sharma Show: अभिषेक बच्चन ने बताया, कोरोना होने के बाद अजय देवगन से क्यों पड़ी थी डांट?
अभिषेक ने बताया कि पिछले साल उन्हें जब कोरोना हुआ था तब अजय देवगन ने उन्हें कॉल करके डांट लगाई थी. दरअसल, कपिल के शो में अभिषेक के साथ ही अजय देवगन, सोहम शाह और निकिता दत्ता, फिल्म ‘द बिग बुल’ को प्रमोट करने आए हुए थे.
‘द कपिल शर्मा शो’ में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘द बिग बुल’ को प्रमोट करने पहुंचे अभिषेक बच्चन ने बड़ा खुलासा किया है. अभिषेक ने बताया कि पिछले साल उन्हें जब कोरोना हुआ था तब अजय देवगन ने उन्हें कॉल करके डांट लगाई थी. दरअसल, कपिल के शो में अभिषेक के साथ ही अजय देवगन, सोहम शाह और निकिता दत्ता, फिल्म ‘द बिग बुल’ को प्रमोट करने आए हुए थे.
यहां कपिल शर्मा ने अभिषेक और अजय देवगन को देखकर कहा कि, ‘आप दोनों बेहद फिट लग रहे हैं लॉक डाउन में जिम किया या घर के काम ज्यादा करने पड़ गए आपको ? इसके जवाब में अभिषेक बच्चन ने मुस्कुराते हुए कहा कि, ‘जी लॉक डाउन में कोरोना किया हम लोगों ने’.
इसके बाद कपिल शर्मा ने अभिषेक से ही पूछा कि कोरोना होने के बाद अजय पाजी ने आपको फ़ोन भी किया था ? इसके जवाब में अभिषेक ने यह किस्सा सुनाते हुए कहा, ‘ हां मुझे कोरोना होने के बाद सबसे पहले अजय ने ही कॉल किया था और मुझे डांटते हुए बोले थे- ये क्या है, क्या हो गया, व्हाट इज गोइंग ऑन, ये तुम्हें कैसे हुआ. फिर मुझे लगा कि इसके पांच-छह दिन पहले यह मुझसे मिलने आए थे’. अभिषेक के ऐसा कहते ही वहां मौजूद हर शख्स ठहाके मारकर हंसने लगा था. आपको बता दें कि ‘ द बिग बुल’ में अभिषेक बच्चन, सोहम शाह, निकिता दत्ता और इलियाना डि क्रूज़ मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को अजय देवगन ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की लाइफ पर आधारित है.View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
पंजाब
क्रिकेट
Celebrities
Advertisement
अनिल पांडेयवरिष्ठ पत्रकार
Opinion