Watch: Abhishek Bachchan ने खोला राज, Akshay Kumar काम के बाद कुछ इस तरह करते हैं पार्टी
Comedy Video: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का राज एक टीवी शो पर खोल दिया. अभिषेक ने बताया कि अक्षय कुमार कैसे शूटिंग के बाद पार्टी करते हैं.
Akshay Kumar Video: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का राज अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने 'द कपिल शर्मा शो' पर खोल दिया. अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने मजेदार बात करते हुए बताया कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) काम के बाद किस तरह से पार्टी करते हैं. अभिषेक बच्चन (Abhishek) ने बताया कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar Work Routine) आठ घंटे से ज्यादा बिल्कुल काम नहीं करते हैं. अक्षय जैसे ही सेट पर कदम रखते हैं वैसे ही उनका टाइम शुरू हो जाता है. काम के बाद अक्षय कि पार्टी यानी एक्सरसाइज होती है. वह शूटिंग के बाद साइकिल से होटल जाते हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पैदल होटल चलने के लिए भी कहते हैं.
अक्षय कुमार 50-50 किलोमीटर भी पैदल चलने के लिए तैयार हो जाते हैं. अभिषेक (Abhishek) ने बताया कि वह थक-हार कर होटल पहुंच भी जाते हैं तो अक्षय (Akshay Kumar) वहां कहते हैं चलो अब स्विमिंग करते हैं. अभिषेक ने बताया कि इसके बाद भूख लगती थी तो वह और रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) सोचते थे चलो अब कुछ अच्छा खाने को मिलेगा लेकिन अक्षय खाते थे उबला हुई गाजर और पालक.
'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख (Ritesh Deshmukh) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने जमकर मस्ती की. कपिल शर्मा रितेश (Ritesh Deshmukh) से पूछते हैं कि अगर उनके बेटे के स्कूल में 100 में से 110 नंबर आते हैं तो कोई हैरानी की बात नहीं है. जिसपर रितेश कहते हैं कि उसके क्या मेरे खुद के भी आ चुके हैं. जिसपर अक्षय कुमार बताते हैं कि इसका घर स्कूल और कॉलेज के ऊपर ही है.