Avneet Kaur in Tiku Weds Sheru: टीकू वेड्स शेरू फिल्म की एक्ट्रेस अवनीत कौर ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो में अभिषेक बच्चन छोटी अवनीत कौर की तारीफ कर रहे थे. अभिषेक वीडियो में अवनीत कौर की खूब तारीफ करते दिख रहे हैं. अवनीत को अभिषेक बच्चन ने कुछ सालों पहले यह भी कहा था कि वह कुछ समय बाद ऐशवर्या को कड़ी टक्कर देंगी.


अवनीत कौर ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है कई क्लिप्स को कंपाइल करके बनाया गया है. अवनीत कौर ने जो वीडियो शेयर किया है वो उसकी इंडस्ट्री में जर्नी शुरू करने से लेकर टीकू वेड्स शेरू की अनाउंसमेंट की क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है. वीडियो के साथ अवनीत कौर ने कैप्शन लिखा है ऐ दिल एक दिन का यह किस्सा नहीं. हैशटैग 2010 टू हैशटैग 2021 हैशटैग टीकूवेड्सशेरू. वीडियो की शुरुआत में अवनीत कौर रोते हुए दिखाई दे रही हैं. जिसमें वह याद कर रही हैं कि लोग कहते थे आप पिक्चर नहीं आप टीवी शो करती हैं.  






अवनीत कौर ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें टीकू वेड्स शेरू में उनके फीचर करने को लेकर आर्टिकल के क्लिप्स भी हैं. अवनीत की वीडियो में इसके बाद क्लिप है जिसमें अवनीत एक डांस रियलिटी शो के स्टेज पर दिख रही हैं. वहां अवनीत को अभिषेक बच्चन एक गेस्ट के तौर पर आए हैं. अभिषेक बच्चन अवनीत को कह रहे हैं कि बस कुछ साल फिर तुम फिल्म इंड्रस्ट्री में आओगी और बहुत सारी फिल्में करोगी. 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिषेक ने उस शो में अवनीत से यह भी कहा था कि मैं कॉरियोग्राफी नहीं समझता हूं लेकिन मुझे तुम्हारे एक्सप्रेशन पंसद आए. मैं घर जाकर ऐशवर्या को कहूंगा कि अगले 10 सालों में तुम्हें कड़ी टक्कर मिलने वाली है. 


ये भी पढ़ें:


Boney Kapoor के बर्थडे पर अलग ही अंदाज़ में नज़र आईं Janhvi Kapoor, देखिए क्यों चर्चा में हैं एक्ट्रेस के यह फोटोज 


कभी Sanjay Dutt की दूसरी पत्नी के साथ लिव इन में रहते थे Leander Paes, बेहद बुरा हुआ था रिश्ते का अंजाम!