भाई बहन का रिश्ता खट्टा मीठा रिश्ता माना जाता है. यानि कभी झगड़ा तो कभी एक दूसरे पर प्यार लुटाते नज़र आते हैं. कई बार फैंस के मन में ख्याल आता है कि क्या सेलेब्स Siblings भी आपस में यही बॉन्डिंग शेयर करते हैं. इसका जवाब अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) और श्वेता बच्चन(Shweta Bachchan) के बचपन के किस्सों से मिल सकता है. अभिषेक और श्वेता यानि कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के बच्चे. रिश्ते में ये भाई बहन भी आम भाई बहनों की तरह ही हैं. एक इंटरव्यू में इन्होने अपने बचपन से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे जिन्हें सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 


गुस्से में काट दिए थे बहन के बाल



एक बार तो कुछ ऐसा हुआ कि अभिषेक ने गुस्से में आकर बहन श्वेता बच्चन के बाल ही काट दिए थे. दरअसल हुआ यूं कि जब अभिषेक और श्वेता छोटे थे तो अमिताभ और जया को घर से बाहर जाना पड़ा. इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों भाई बहनों में ज़बरदस्त लड़ाई हुई और गुस्से में अभिषेक ने श्वेता के बाल काटने की धमकी दी. लेकिन श्वेता ने भी कहा कि अगर तुमने ऐसा कुछ करने की कोशिश भी की तो मैं देख लूंगी. तब अभिषेक का गुस्सा और बढ़ गया और उन्होंने सच में श्वेता बच्चन के बाल काट दिए वो भी सिर के बीचों बीच.


तेल लगाकर जाती थीं स्कूल



वहीं इस किस्से के बाद श्वेता को स्कूल तेल लगाकर जाना पड़ता था क्योंकि बाल उनके सिर के बीचों बीच से कटे थे. इसके अलावा एक बार अभिषेक ने बहन श्वेता को बैडमिंटन नेट के पोल पर ही बांध दिया था क्योंकि दोनों के बीच शटल को लेकर काफी बहस हो गई थी. आज दोनों ही बड़े हो चुके हैं और अपने अपने प्रोफेशन में बिजी हैं लेकिन इन किस्सों से साफ है कि इनका बचपन भी आम भाई बहनों की तरह ही गुज़रा है.  


ये भी पढ़ेंःजब साड़ी में Nora Fatehi ने किया Saki Saki पर डांस, तो बड़े बड़े कोरियोग्राफर की आंखे रह गईं खुली