'पाताल लोक' में 'हथौड़ा त्यागी' बने अभिषेक, आमिर खान की इस फिल्म में आ चुके हैं नजर
'पाताल लोक' में अभिनेता अभिषेक बनर्जी की एक्टिंग की खूब सराहना हो रही है. 'पाताल लोक' में अभिषेक ने विशाल त्यागी का रोल अदा किया है.
!['पाताल लोक' में 'हथौड़ा त्यागी' बने अभिषेक, आमिर खान की इस फिल्म में आ चुके हैं नजर abhishek banerjee was first seen in aamir khan film now played vishal tyagi hathoda tyagi in patal lok 'पाताल लोक' में 'हथौड़ा त्यागी' बने अभिषेक, आमिर खान की इस फिल्म में आ चुके हैं नजर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/18233903/WhatsApp-Image-2020-05-18-at-17.28.44.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: Amazon Prime Video की वेबसीरीज 'पाताल लोक' दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है. इस सीरीज में काम करने वाले सभी कलाकारों की एक्टिंग की खूब सराहना हो रही है. 'पाताल लोक' में अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने विशाल त्यागी उर्फ 'हथौड़ा त्यागी' का रोल अदा किया है. नेगेटिव रोल में नजर आए अभिषेक अपनी एक्टिंग से खूब वाहवाही बटोर रहे हैं. इससे पहले अभिषेक वेब सीरीज़ 'मिर्जापुर' में कम्पॉउंडर के रोल में सबका ध्यान खींच चुके हैं. इस सीरीज में भी उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था.
पिछले कुछ वर्षों में अभिषेक 'स्त्री', 'ड्रीम गर्ल' और 'बाला' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. अभिषेक बनर्जी ने आमिर खान की फिल्म 'रंग दे बसंती' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा. हालांकि इस फिल्म में उनका रोल बेहद छोटा था. अभिषेक एक्टिंग के अलावा कास्टिंग निर्देशक भी हैं. अभिषेक 50 से अधिक फिल्मों की कास्टिंग कर चुके हैं और उनकी खुद की ऑडिशन कंपनी है.
'पाताल लोक' सीरीज में अभिषेक बनर्जी की शानदार एक्टिंग का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि उनके सीरीज में डायलॉग बेहद कम हैं. लेकिन अभिनेता ने अपनी शांत आंखों से जो एक्टिंग की है, उसकी तारीफ हर तरफ हो रही है. साल 2008 में अभिषेक दिल्ली से मुंबई आ गए. उन्होंने 2010 में कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में 'नॉक आउट' में काम किया. अभिषेक बनर्जी की कंपनी ने ही वेबसीरीज 'पाताल लोक' के लिए कास्टिंग की है.
'पाताल लोक' अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स के तले बनी है. सीरीज में अभिषेक बनर्जी, जयदीप अहलावत, गुल पनाग और नीरज काबी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
ये भी पढ़ें:
वेब सीरीज Special Ops का आएगा दूसरा सीजन? डायरेक्टर नीरज पांडेय ने कही ये बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)