बेटी Aaradhya के बारे में सवाल पूछे जाने पर Abhishek Bachchan ने दिया कुछ इस तरह जवाब, कहा...
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने इस बारे में बात करते हुए अपनी बेटी आराध्या के इस सवाल पर ये जवाब दिया. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी ऐश्वर्या राय उन्हे से सीख देती है.

आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ हाल ही में बातचीत में एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन के बारे में बात की और फिल्म इंडस्ट्री में अपने परिवार के कद के बारे में अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए अपनी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन की तारीफ भी की. अभिषेक ने कहा, ‘मेरी बेटी बहुत छोटी है. वो अभी नौ साल की है. इन दिनों वो ऑनलाइन स्कूल में बिजी है और मेरी बेटी का ये विभाग मेरी पत्नी ऐश्वर्या राय देखती है. मैंने महसूस किया है कि मैं इस चीज में बहुत अच्छा नहीं हूं.’
View this post on Instagram
ऐश्वर्या की तारीफ करते हुए अभिषेप बच्चन ने कहा है कि उसने ये सुनिश्चित किया कि आराध्या अपने परिवार के बारे में जानती है. वो जानती है कि उसके दादा और दादी और उसके मां और पिताजी दोनों अभिनेता हैं. हम इतने लाखों लोगों के प्यार और सम्मान का आनंद लेते हैं और सम्मान भी करते है साथ ही उसकी सराहना भी करते हैं. इसके लिए भगवान को धन्यवाद देते हैं. वो इन सभी बोतों से वाकिफ है. वो इन चीजों के बारे में बहुत सामान्य है. वो हमारी फिल्मों को देखती है और उनका आनंद भी लेती है.’
View this post on Instagram
आपको बता दे, एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय आखिरी बार फिल्म फन्ने खां में दिखाई दी थीं. फिल्म में ऐश्वर्या के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव लीड रोल में थे. वहीं अभिषेक की फिल्म द बिग बुल हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को क्रिटिक और जनता से मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

