एक वक्त था जब अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor)के रिश्ते को लेकर हर तरफ चर्चा होती थी. दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे और शादी भी करना चाहते थे. यहां तक कि दोनों के परिवार वालों ने भी इस रिश्ते को मंजूरी दे दी थी लेकिन इसके बावजूद भी अभिषेक और करिश्मा एक-दूसरे के नहीं हो सके. बॉलीवुड के दो सबसे बड़े खानदान यानी कपूर और बच्चन परिवार ने मिलकर करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की शादी तय की थी लेकिन इसके कुछ समय बाद ही अभिषेक और करिश्मा के अलग होने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था.






सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के 60वें जन्मदिन पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बच्चन परिवार ने अभिषेक और करिश्मा कपूर के रिश्ते की अनाउंसमेंट भी कर दी थी. इस दौरान जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने सबके सामने बताया था कि करिश्मा बहुत जल्द बच्चन परिवार की बहू बनने वाली हैं. इसके बाद अभिषेक और करिश्मा की सगाई भी हो गई थी लेकिन अगले 4 महीने के अंदर ही कपूर और बच्चन परिवार के बीच का ये रिश्ता टूट गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जया बच्चन नहीं चाहती थीं शादी के बाद करिश्मा फिल्मों में काम करें लेकिन उस वक्त करिश्मा अपने करियर के पीक पर थी ऐसे में करिश्मा को ये बात मंजूर नहीं थी और इसी वजह से अभिषेक और करिश्मा की सगाई टूटी.







वहीं, अभिषेक बच्चन और करिश्मा की सगाई टूटने के पीछे एक और वजह बताई जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करिश्मा की मां बबीता कपूर अभिषेक के फ्लॉप करियर से परेशान थीं. उन्होंने करिश्मा को अभिषेक से शादी न करने की सलाह दी थी. अभिषेक से सगाई टूटने के बाद करिश्मा कपूर ने दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर के साथ शादी की जिसके कुछ सालों बाद ही दोनों का तलाक भी हो गया. वहीं अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से शादी की.  


यह भी पढ़ेंः


Disha Patani के जैसे फिगर की है तमन्ना तो फॉलो करें उनका Diet और Workout रिजीम