Ideas of India Summit 2022: बॉलीवुड फिल्मों में अपनी अदाकारी और काबिलियत के दम पर पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस विद्या बालन ने लाखों फैंस बनाए हैं. विद्या बालन ने अपनी फिल्मों से सिर्फ दर्शकों का मन नहीं मोह लिया बल्कि उन्हें सोचने पर मजबूर करने वाले संदेश भी दिए हैं. विद्या बालन ने अपने करियर में कई तरह की फिल्मों में काम किया है, फिल्म डर्टी पिक्चर से लेकर हाल ही में रिलीज हुई जलसा में एक्ट्रेस की अदाकारी काबिल-ए-तारीफ है. विद्या बालन ने एबीपी न्यूज के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में हिस्सा लिया और अपने करियर से लेकर महिला सेंट्रिक फिल्मों पर खुलकर बात की है.
विद्या बालन ने ऑइडियाज ऑफ इंडिया समिट में अपने करियर के शुरुआती दौर पर बात करते हुए बताया, उनकी पहली फिल्म मलयालम थी, जिसका पहला शेड्यूल वह पूरा करके मुंबई लौटीं तो उन्हें 6-7 मलयालम फिल्मों के ऑफर आए. एक्ट्रेस ने बताया, उन्हें फोन करके कहानी सुनाई जाती, कहा जाता कि जब आप आएंगी तो कॉस्ट्यूम आदि चीजों को लेकर बात करेंगे लेकिन कुछ आयोजित नहीं होता था. विद्या बालन ने बताया, फिर न्यूज आई कि जिस मलयालम फिल्म में वह काम कर रही थीं वह बंद हो गई है. एक्ट्रेस ने बताया, डायरेक्टर्स मोहनलाल और कमल एक-साथ 8 फिल्में कर चुके थे, वह (विद्या की पहली मूवी) फिल्म उनकी 9वीं थी, अब फिल्म बंद होने पर किसी पर तो लेबल लगाना था... विद्या ने बताया, उसके बाद जो 6-7 फिल्में थीं उनसे भी उन्हें बाहर निकाल दिया गया.
विद्या बालन ने समिट के दौरान बताया, इसके बाद उन्होंने कई तमिल फिल्में साइन कीं और उन्हें उससे भी बाहर निकाल दिया गया. एक तमिल फिल्म के लिए वह शूट भी कर रही थीं, तब उसके प्रोड्यूसर को भी वही जिन्क्स (बदकिस्मती का लेबल) के बारे में पता लगा तो वह भी घबरा गए और उन्होंने भी फिल्म से बाहर कर दिया. यह कहकर कि इनकी कुंडली चेक कराई है तो यह सही समय नहीं है, तो उन्होंने भी बाहर कर दिया. विद्या बालन ने बताया, कि उस दौरान वह बहुत मुश्किल दौर से गुजरी थीं. विद्या बालन ने अपने करियर के शुरुआती समय को लेकर कहा, शुक्र है फिर वह प्रदीप सरकार से मिलीं, जिन्होंने उनपर भरोसा जताया. उन्होंने फिर परिणीता दी थी.