Ideas of India Summit 2022: बॉलीवुड की सक्सेसफुल और टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार विद्या बालन की अदाकारी को हिंदी मूवीज के दर्शक खूब पसंद करते हैं. विद्या बालन ने मसाला फिल्मों से लेकर महिला केंद्रित फिल्मों में अपने हुनर से दर्शकों का दिल जीता है. विद्या बालन का करियर हमेशा से ही पीक पर नहीं रहा है, एक्ट्रेस के करियर में भी वह दौर आया था, जब उनकी एक या दो नहीं बल्कि 7 फिल्में बैक-टू-बैक फ्लॉप हुई थीं. विद्या बालन ने एबीपी न्यूज के आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 में अपने करियर के उतार चढ़ाव को लेकर खुलकर बात की और बताया कैसे उन्होंने उस समय से डील किया था. 


विद्या बालन ने आइडियाज ऑफ इंडिया में बात करते हुए कहा, 'लगातार हिट फिल्मों के बाद जब फिल्में फ्ल़ॉप होती हैं तब आप वजह जानने की कोशिश करते हैं. उस समय मैंने भी वजह जानने की कोशिश की थी... तब मुझे भी डर लगा था कि अब तो करियर खत्म हो जाएगा.' एक्ट्रेस ने बताया, 'लेकिन यह पहली बार से ज्यादा जल्दी बीत गया था. मुझे अच्छा काम मिलने लगा, एक्ट्रेस ने कहा, जब आप फिल्म हिट होने का अकेले क्रेडिट नहीं ले सकते हैं तो फिल्म फ्लॉप होने का भी आपको अकेले नहीं जिम्मेदारी लेनी चाहिए.' 


विद्या बालन ने बताया, 'समय और उम्र के साथ एक्सपीरियंस और विचारधारा बदल जाती है. यही कारण था कि पहली बार के मुकाबले फ्लॉप फिल्मों वाला बुरा दौर जल्दी बीत गया था. एक्ट्रेस ने बताया, बेगम जान के फ्लॉप होने के दो हफ्ते बाद ही मैं तुम्हारी सुलू के सेट पर पहुंची थीं, वहां डायरेक्टर ने टीम से कहा, कि इनका मूड खराब हो सकता है तो सब लोग ध्यान रखें लेकिन मैं एकदम हंसी-खुशी पहुंची तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ.' 


 







विद्या बालन ने बताया, 'मैंने डायरेक्टर से कहा- जब भी मैं सेट पर आती हूं तो मुझे खुशकिस्मती महसूस होती है, मुझे लगता है मैं अपना सपना जी रही हूं. ठीक है उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन मैंने अपने हिस्से का बेस्ट दिया बस वह काम नहीं किया.' एक्ट्रेस ने बताया, 'मुझे बुरा लगता था कि लोगों ने रिजेक्ट कर दिया और ऐसा लगता था कि क्या बदल गया... विद्या बालन ने बताया, वह 11 साल से हीलर्स (एक तरह की थैरेपिस्ट) के साथ हैं, उन्होंने उनकी सोच को बदलने में काफी मदद की है.' 


Ideas of India: मलयालम, तमिल फिल्मों से कर दिया गया था एक्ट्रेस को बाहर ! बॉलीवुड की इस फिल्म ने बदली विद्या बालन की जिंदगी 


माथे पर बिंदी, लाल सूट पहने गुलाब जैसी खिली दिखीं देबीना बनर्जी, गोद भराई की रस्मों में कुछ यूं थिरकीं एक्ट्रेस