जसलीन रॉयल ने पिछले कुछ समय में अपनी आवाज के जादू से लाखों दिलों पर राज कर लिया है. जसलीन रॉयल की आवाज सिर्फ दिलों को नहीं बल्कि रुह को छूने का काम करती है. सिंगर के गाने सिर्फ सोशल मीडिया पर ही नहीं बल्कि हर किसी की जुबां का पर चढ़ जाते हैं. जसलीन ने बहुत ही कम उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बड़ी पहचान हासिल कर ली है. टीवी रियलिटी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जसलीन आज बॉलीवुड की फेमस कंपोजर और सिंगर हैं. जसलीन हाल ही में एबीपी आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2022 का हिस्सा बनीं. इस दौरान सिंगर ने अपने म्यूजिक को लेकर खुलकर बात की. 


जसलीन रॉयल ने समिट के दौरान बताया, उनके करियर के शुरुआती दौर में किसी एक व्यक्ति ने उनके एक गाने को बेहद बेकार बताया था. सिंगर ने किस्सा शेयर करते हुए कहा, जब व्यक्ति ने उनके गाने को बेकार बताया, तब उन्होंने उसे कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन उनके दिल को यह बात बुरी तरह चुभ गई है. वह मन ही मन सोचती थीं कि किस तरह से लोगों को जवाब दिया जाए. सिंगर ने शेयर करते हुए कहा, फिर उन्होंने एक गाना बनाया जिसने खूब पॉपुलैरिटी बटोरी. 


 






जसलीन ने शेरशाह फिल्म का गाना रांझा कंपोज किया. रांझा गाने ने सोशल मीडिया से लेकर हर किसी के दिल में अपनी जगह बनाई. रांझा गाना इतना फेमस हुआ कि सिंगर की पूरी जिंदगी बदल गई. आज जसलीन के गाने खूब पसंद किए जाते हैं. रुहानियत से भरी आवाज की मालकिन जसलीन ने समिट के दौरान बताया, जब उन्होंने यूट्यूब पर आर्टिस्ट के तौर पर पहला गाना दिन शगनां दा अपलोड किया तो उसे कुछ खास रिस्पांस नहीं मिला. फिर इस गाने का इस्तेमाल अनुष्का शर्मा ने अपनी फिल्म फिल्लौरी में किया. फिल्लौरी के बाद भी इस गाने को कुछ खास लोकप्रियता नहीं मिली लेकिन, जब अनुष्का शर्मा की शादी हुई और उन्होंने दिन शगनां दा गाने पर ब्राइडल एंट्री ली तबसे इस गाने को खूब पसंद किया जाने लगा. 



ABP Ideas of India: जसलीन रॉयल ने इस टीवी रियलिटी शो से शुरू किया था अपना करियर, इस गाने के बाद बदली सिंगर की जिंदगी 


ABP Ideas of India : 'बॉलीवुड में नोपोटिज्म भी है और रेसिज्म भी',परिवारवाद पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिर साधा निशाना