बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने बेटे अबराम के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं और अक्सर अभिनेता बेटे की तारीफों के पुल सोशल मीडिया के जरिए बांधा करते हैं. हाल ही में उन्होंने फैंस के बीच अबसाम की तरफ से बनाई हुए एक तस्वीर सोशल मीडियो पर शेयर की है. इस तस्वीर में दो शख्स खड़े हैं. तस्वीर में एक शख्स को अबराम ने 'पापा' बताया है दूसरी इमेज में अबराम खुद नजर आ रहे हैं. इसके अलावा तस्वीर में बहुत सारी अलग-अलग तरह के दिल की तस्वीर दिखाई दे रही है.


शाहरुख खान ने बेटे द्वारा बनाई गई स्केच को अपने फैंस के बीच शेयर किया है. तस्वीर को ट्वीट करते हुए शाहरुख खान ले लिखा, ''तीन बच्चों का पिता होना मेरे लिए सबसे गर्व की बात है. इसने मुझे सिखाया है कि चाहे जीवन का जो भी पहलू हो हमेशा स्मार्टनेस से ज्यादा बेहतर विकल्प मासूमियत और ईमानदारी है. मेरे छोटे वाले बेटे ने कहा कि मैं तस्वीर में उससे सुंदर लग रहा हूं क्योंकि मैं बिना किसी कारण के मुस्कुरा रहा हूं.''






बीते दिनों शाहरुख खान का अपने छोटे बेटे अबराम की कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें वह ताइक्वांडो खेलते नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में अबराम ने गोल्ड मेडल भी पहन रखा है. शाहरुख ने ट्वीट किया, "तुम प्रशिक्षित हुए..तुम लड़े..तुम सफल हुए. अब इसे फिर से करो. मेरे ख्याल से इस मेडल के साथ मेरे बच्चों के पास मुझसे ज्यादा अवार्ड हैं. यह अच्छी बात है..अब मुझे और ज्यादा ट्रेनिंग लेने की जरूरत है. गौरवान्वित और प्रेरित."





आपको बता दें कि अबराम बी टाउन के सबसे लोकप्रिय स्टार किड्स में से हैं. अबराम अभी काफी छोटे हैं और इस लिहाज से उनकी जबरदस्त फैंन फॉलोइंग है. अबराम के इंस्टाग्राम पर काफी सारे फैन पेज है यूजर्स के साथ अबराम की खास तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.