Squid Game Vs Dybbuk: एक्टर इमरान हाशमी और निकिता दत्ता इन दिनों अपनी फिल्म डिब्बुक Dybbuk के प्रमोशन में बिजी हैं, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर 29 अक्टूबर को रिलीज हुई. ये फिल्म 4 साल पहले मलयालम में बनी एक हिट फिल्म 'एजरा' की रीमेक है, हालांकि इससे इमराश हाशमी (Emraan Hashmi) को कोई खास कामयाबी नहीं मिली. काफी सारे क्रिटिक्स को फिल्म की कहानी घिसी पिटी लगी है, ऐसे में अब इमरान हाशमी ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने डिब्बुक की तुलना इस वक्त नेटफ्लिक्स की हिट कोरियन वेब सीरिज स्क्वाड गेम (Squid Game) से की है.
फिल्म के बेकार रिस्पॉन्स पर एक्टर की सफाई
एक ताजा इंटरव्यू में जब इमरान से ओटीटी प्लेटफॉर्म और इंटरनेशनल लेवल पर कैसे इंडिटन कंटेंट प्रमोट होने चाहिए जैसे सवाल किए गए, तो एक्टर ने खुलकर अपनी बात रखी. स्टोरी कंटेट को लेकर एक्टर ने साफ किया कि जरुरी नहीं हर स्टोरी हर रिजन में चलें, जैसे Squid Game को ही ले लीजिए जैसे ये कोरियन फिल्म अपने देश में लगभग फेलियर साबित हुई, लेकिन इंटरनेशनल लेवल पर इसे खूब सराहना मिली. इसके अलावा इमरान ने बताया कि इस तरह हो सकता है आपकी फिल्म की कहानी एक कम्युनिटी को स्टीरियोटाइप लगे, लेकिन दूसरे किसी रिजन के लिए वो नई होगी, तीसरे के लिए वो एक सच भी हो सकता है.
10 साल से वही अटके हैं इमरान
10 साल से इमरान हाशमी एक सुपरहिट सोलो फिल्म की तलाश में हैं और डर्टी पिक्चर के बाद से एक जैसी एक्टिंग ही करते चले आ रहे हैं. सीरियल किसर की अपनी इमेज को तोड़ने की लाख कोशिशें करने के बाद भी इमरान वहीं खड़े हैं जहां वो भट्ट भाइयों की कंपनी की फिल्मों से दूर होकर खड़े थे. उनकी नई फिल्म डिब्बुक को लेकर वो कुछ भी कहें लेकिन फिलहाल बात बनते नहीं दिख रही हैं. अगर आप हॉरर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो ये एक अच्छा टाइम पास जरुर साबित होगा..