अर्चना पूरन सिंह ने आखिर क्यों अनुपम खेर संग ऑनस्क्रीन किस करने से कर दिया था इंकार, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह
एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह ऑनस्क्रीन किसिंग सीन नहीं करना चाहती थीं. एक फिल्म में उन्हें अनुपम खेर के साथ किस करना था जिसे लेकर वो परेशान थी. लेकिन इस दौरान अनुपम ने उनकी खास तरह से मदद की थी.
![अर्चना पूरन सिंह ने आखिर क्यों अनुपम खेर संग ऑनस्क्रीन किस करने से कर दिया था इंकार, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह Achana Puran Singh Refused To Kiss Anupam Kher On Screen, This is reason अर्चना पूरन सिंह ने आखिर क्यों अनुपम खेर संग ऑनस्क्रीन किस करने से कर दिया था इंकार, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/19/c5c088f675a12ae8b3cd33e470a77563_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' में मिस्टर मल्होत्रा और मिस ब्रिगेंजा की अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता अनुपम खेर और अर्चना पूरन सिंह ने 1989 में आई फिल्म 'लड़ाई' के एक किसिंग सीन के बारे में किस्सा शेयर किया. 'द कपिल शर्मा शो' के एक एपिसोड के दौरान अर्चना ने इस बात का खुलासा किया था कि क्यों उन्होंने अनुपम खेर को ऑनस्क्रीन किस करने से मना कर दिया था. साथ ही अनुपम खेर द्वारा फिल्म निर्देशक दीपक शिवदसानी को इस सीक्वेंस को हटाने के लिए राजी करने के बाद वह किस तरह अनुपम खेर से प्रभावित हुई थीं.
अर्चना ने कहा, "जब हम फिल्म 'लड़ाई' की शूटिंग कर रहे थे, तो दीपक ने मेरे और अनुपम के बीच एक किसिंग सीन की योजना बनाई. जब मुझे यह पता चला, तो मैं पूरी तरह से घबरा गई थी, क्योंकि मैंने पहले कभी ऑनस्क्रीन किसिंग सीन नहीं किया था. मैंने दीपक को फोन किया और यह कहा कि मैं यह नहीं कर पाउंगी, लेकिन फिर उसके बाद ऐसा क्या हुआ जो दीपक ने पूरे सीक्वेंस को ही हटा दिया, इसके बारे में मैं नहीं जानती हूं.
View this post on Instagram
शो के दौरान अर्चना ने अनुपम से पूछा था कि कहीं वे किरण खेर से शादी करने के बाद उन्हें किस करने से तो नहीं डर गए थे? इस पर अनुपम ने कहा, "मुझे किरण से डर नहीं लगा था, बल्कि आप ऐसा करने में असहज थीं इसलिए मैंने दीपक जी से अनुरोध किया था कि वो इसे पूरी तरह से हटा दें." शो पर उस दौरान अनुपम, बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के साथ फिल्म 'वन डे: जस्टीस डेलीवर्ड' के प्रोमोशन के लिए आए थे.
ये भी पढ़ें:- लाडली आलिया की शादी में करण जौहर ने माथे, सिर और चेहरे तक पर लगा ली थी मेहंदी! जानें वजह
ये भी पढ़ें:- 26 साल बाद फ़िल्मी दुनिया में वापसी करेंगी मंदाकिनी, म्यूजिक वीडियो के जरिए करेंगी कमबैक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)