Acharya Release Date  : जब निर्देशक कोराताला शिव ने अपनी अपमकिंग  फिल्म 'आचार्य' घोषणा की थी तब ये भी एलान हुआ था कि फिल्म में चिरंजीवी के साथ काजल अग्रवाल लीड रोल में नज़र आएंगी. लेकिन जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ किया गया तो उसमें काजल नज़र नहीं आईं, जिसके बाद फिल्म में उनकी गैरमौजूदगी को लेकर तमाम तरह के सवाल उठने लगे. अब इन सवालों पर कोराताला शिवा ने सफाई दी है, और बताया है कि एक्ट्रेस फिल्म का हिस्सा क्यों नहीं हैं?


निर्देशक कोराताला शिव ने काजल अग्रवाल का रोल काटे जाने की अफवाहों को लेकर स्पष्टीकरण दिया है. उन्होंने कहा 'अभिनेत्री को ऐसी भूमिका में कास्ट करना ठीक नहीं है जिसका कोई स्पष्ट अंत नहीं है. कुछ दिनों से अफवाहें थीं कि फिल्म 'आचार्य' में काजल अग्रवाल की भूमिका को निर्देशक कोराताला शिवा ने हटा दिया है. 


आगे उन्होंने कहा  'कहानी के अनुसार, चिरू का फिल्म में कोई प्रेम संबंध नहीं है. उन्होंने काजल के साथ इस पर चर्चा की और वह इस प्रोजेक्ट से खुद को वापस लेने के लिए तैयार हो गईं'. कोराताला शिवा ने बताया कि शुरूआत में, काजल की भूमिका को एक मजेदार भूमिका के रूप में डिजाइन किया गया था, लेकिन, मैंने सोचा कि इतनी छोटी भूमिका में एक स्टार अभिनेत्री को रखना सही नहीं है.


कोराताला शिवा ने कहा 'उन्होंने मेरी चिंता को समझा और इसलिए इसे सकारात्मक तरीके से लिया. हालांकि वो 'लाहे लाहे' गाने में नजर आएंगी'. आपको बता दें कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही हर कोई काजल अग्रवाल की गैर मौजूदगी की बात कर रहा है. फिल्म में उनके रोल को लेकर कुछ सवाल भी उठे हैं ऐसे में शिवा कोराताला ने हाल ही में एक साक्षात्कार में पुष्टि करते हुए बता दिया है कि काजल फिल्म में दिखाई नहीं देंगी. आपको बता दें कि चिरंजीवी और राम चरण की टॉलीवुड ब्लॉकबस्टर 'आचार्य' 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 


जब दीपिका-कैटरीना से हुआ था रणबीर कपूर का ब्रेकअप, मां नीतू ने कहा था- उसे ना कहना नहीं आता