Akshay Kumar Dance Video: LoC के पास BSF जवानों के बीच पहुंचे Akshay Kumar, साथ में किया डांस, बिताया यादगार दिन
Akshay Kumar Dance With Army: अक्षय कुमार आज कश्मीर घाटी में आर्मी के जवानों के बीच पहुंचे जहां उन्होंने उनके साथ समय बिताया और डांस किया.
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार(Akshay Kumar) आज कश्मीर पहुंचे जहां उन्होंने भारतीय जवानों के साथ समय बिताया, उनके साथ डांस किया और उनका हौसला बढ़ाया. अक्षय कुमार की जवानों के साथ तस्वीरें और डांस करते हुए वीडियो सामने आई है जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर की है जिसमें अक्षय कुमार भारतीय जवानों(Indian Army) और कुछ स्थानीय लोगों के साथ खूब थिरकते नजर आ रहे हैं तो बीएसएफ(BSF) जवान भी उन्हें कैमरों में कैद कर रहे हैं.
#WATCH | Actor Akshay Kumar danced with BSF jawans and locals in Gurez sector of Bandipora district in Jammu and Kashmir today pic.twitter.com/PcrivjIJMW
— ANI (@ANI) June 17, 2021
अक्षय आज कश्मीर घाटी के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर पहुंचे थे. जो एलओसी से सटा इलाका है. आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने इस दुर्गम इलाके के नीरू गांव में स्कूल की बिल्डिंग का निर्माण कराने के लिए 1 करोड़ रुपए दान दिए हैं. आज उसी सिलसिले में अक्षय कुमार वहां पहुंचे थे. जहां उन्होंने जवानों के लिए और जवानों ने उनके लिए इस दिन को यादगार बना दिया.
अक्षय कुमार ने तस्वीरें की शेयर
अक्षय ने भी अपने ट्विटर पर आज के खास दिन की खास तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो बीएसएफ के जवानों के साथ नजर आ रहे हैं. उन्होने खुद भी मिलिट्री जैसे कपड़े पहने हैं. इन तस्वीरों में बॉलीवुड के खिलाड़ी कभी सैन्य अधिकारियों के साथ निरीक्षण करते तो कभी डांस करते दिखाई दे रहे हैं.
Spent a memorable day with the @BSF_India bravehearts guarding the borders today. Coming here is always a humbling experience… meeting the real heroes ♥️ My heart is filled with nothing but respect. pic.twitter.com/dtp9VwSSZX
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 17, 2021
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा - सीमाओं की रक्षा करने वाले बीएसएफ जवानों के साथ एक यादगार दिन बिताया. यहां आना हमेशा एक विनम्र अनुभव होता है. असली हीरो से मिलकर मेरा दिल सम्मान से भर जाता है. जहां अक्षय कुमार पहुंचे थे वो एक दुर्गम इलाका है जहां स्कूल, अस्पताल जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी है. ऐसे में अक्षय कुमार ने इन गावों में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए डोनेशन दिया हैं. जितना खुश अक्षय जवानों से मिलकर हुए तो वहीं ऐसा ही उत्साह बीएसएफ जवानों में भी एक्टर को देखने के लिए दिखा.
ये भी पढ़ेंः Sara Ali Khan को देखकर कुछ ऐसा करते हैं Saif Ali Khan और Kareena Kapoor के छोटे लाडले, बहन को आ जाता है प्यार