बॉलीवुड सितारे लगातार ओटीटी पर डेब्यू कर रहे हैं और अब इसमें एक और नाम जुड़ गया है. अभिनेता अक्षय खन्ना भी अब वेब सीरिज में नज़र आएंगे. ये फिल्म जी5 पर रिलीज होगी जिसका नाम है  'स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक'. इसमें अक्षय खन्ना विशेष टास्क फोर्स अधिकारी के रूप में नज़र आएंगे.


फिल्म पर काम करने के बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा, 'परम बलिदान की शपथ लिए बिना वर्दी पहनने में सक्षम होना. यह एक ऐसा प्रिविलेज है जो केवल एक अभिनेता को ही दिया जाता है. मेकिंग के दौरान मेरा एकमात्र ध्यान, उस प्रिविलेज का अनादर नहीं करना था.'


इससे पहले जी5 पर 'सीज ऑफ स्टेट: 26/11' आ चुका है. इसकी सक्सेज के बाद अब  'स्टेट ऑफ सीज: टेम्पल अटैक' की घोषणा हुई है.


इस सीरिज को केन घोष निर्देशित करेंगे जिन्होंने इससे पहले अभय 2 के साथ-साथ लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) का निर्देशन किया था.


क्या है कहानी


24 सितंबर 2002 में गुजरात के गांधीनगर में बने अक्षरधाम मंदिर में आतंकवादी हमला हुआ था. इस भीषण हमले के परिणामस्वरूप 30 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और 80 से अधिक घायल हो गए थे. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) घटनास्थल पर पहुंची, स्थिति को संभाला और आतंकवादियों को सफलतापूर्वक मार गिराया और घेराबंदी को समाप्त करने में सफल रहे थे.


'स्टेट ऑफ सीज : टेम्पल अटैक' का प्रीमियर 2021 में जी5 पर किया जाएगा.


यह भी पढ़ें-
ससुर मंसूर अली खान के साथ करीना की ये तस्वीर है खूबसूरत, शादी से पहले अब्बा से मिलाने बेबो को इस खास मौके पर ले गए थे सैफ


शादी के बाद रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबरों पर क्या बोलीं थीं जया बच्चन? जानिए