वेब सीरीज 'मिर्ज़ापुर' (Mirzapur) के पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अब एमेजॉन प्राइम (Amazone Prime Video) 'मिर्ज़ापुर 2' लेकर आ रहा है. ये सीरीज 23 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी. अब ऐसे में सोशल मीडिया पर 'मिर्ज़ापुर 2' को बायकॉट करने के लिए #BoycottMirzapur ट्रेंड कर रहा है. हाल ही में इस बारे में 'मिर्ज़ापुर 'के एक्टर अली फजल (Ali Fazal) जो इस सीरीज में 'गुड्डू पंडिंत' का किरदार निभा रहे हैं, ने बात की है.





मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में 'मिर्ज़ापुर 2' के 'गुड्डू पंडित' उर्फ एक्टर अली फजल ने अपनी सीरीज को बायकॉट करने की बात पर कहा है कि- 'हमें फैसला लेना होगा कि हमारा बार क्या है. हम क्या ट्रेंड की दया पर ही जिंदा है. नहीं. मैं किसी कला को वैसे नहीं देखता. क्या हम एक बलात्कार के भरोसे हैं जो फैसला करेगा कि कौन-कौन हमारी सीरीज देखेंगे और कौन नहीं. मैंने कभी नहीं देखा कि देश में किसानों के मुद्दों ने ट्रेंड किया हो. मुझे ऐसा लगता है कि अब लोगों को ट्रेंड जैसी बातों से ऊपर उठना चाहिए.'





मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सीएए और एनआरसी जैसे मुद्दे के खिलाफ अली फज़ल और 'मिर्ज़ापुर 2' के प्रड्यूसर फरहान अख्तर ने अपनी आवाज उठाई थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. इसी कारण 'मिर्ज़ापुर 2' को बायकॉट करने की मांग हो रही है.