Actor Amitabh Dayal Died In 61 Age: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), संजय दत्त (Sanjay Dutt), जॉन अब्राहम (John Abraham) के साथ फिल्म विरुद्ध (Viruddh) (2005) और ओमपुरी (Om puri), नंदिता दास (Nandita Das) के साथ फिल्म कगार (Kagaar) (2003) में काम कर चुके अभिनेता अमिताभ दयाल (Amitabh Dayal) का आज तड़के 4.30 बजे हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया. वे 61 साल के थे.
अमिताभ दयाल की पत्नी (Amitabh Dayal Wife) मृणालिन्नी पाटिल (Mrunalinni Patil) ने उनकी मौत की पुष्टि करते हुए एबीपी न्यूज़ से कहा, "17 जनवरी को हार्ट आने के चलते उन्हें मुम्बई के नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में दाखिल कराया गया था. बाद में जांच में उनके कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होने की बात पता चली. इलाज के बाद इस शनिवार को वो कोरोना (Corona) मुक्त हो गये थे. लेकिन आज एक बार फिर से उन्हें हार्ट अटैक (Hurt Attack) आया जिसके चलते उनका निधन हो गया."
उल्लेखनीय है कि विरुद्ध और कगार जैसी फिल्मों में काम करने के अलावा अमिताभ दयाल (Amitabh Dayal) ने अपनी पत्नी मृणालिनी पाटिल (Mrunalinni Patil) के निर्देशन में बनी फिल्म धुआं (2001), रंगदारी (2012), ये दिल्लगी (2013) जैसी अन्य फिल्मों में भी काम किया था. अमिताभ दयाल (Amitabh Dayal) का जन्म छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुआ था. मृणालिनी पाटिल ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि अमिताभ दयाल (Amitabh Dayal) के कुछ परिजनों के छत्तीसगढ़ से आने का इंतजार किया जा रहा है जिसके बाद आज उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें :- Shraddha Arya First Salary: Kundali Bhagya की प्रीता हैं करोड़ों की मालकिन, लेकिन उनकी फर्स्ट सैलरी जान आप हो जाएंगे हैरान!
बता दें एक्टर अमिताभ दयाल (Amitabh Dayal) ने साल 2000 में मराठी डायरेक्टर मृणालिन्नी के संग सात फेरे लिए थे. हालांकि ये कपल शादी के 9 साल बाद ही अलग हो गए. इस कपल के दो बच्चे हैं शिवम पाटिल और अमृता पाटिल.
ये भी पढ़ें :- Watch: जब छलका था Sapna Choudhary का दर्द, स्ट्रगल के दिनों में लोगों से सुननी पड़ती थी गंदी बातें