बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती से भड़काऊ भाषण मामले में कोलकाता पुलिस आज पूछताछ कर रही है. ये पूछताछ वर्चुअल हो रही है. मिथुन चक्रवर्ती पर आरोप है कि उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ गंदी और असंवैधानिक भाषा का इस्तेमाल किया.


मिथुन पर क्या हैं आरोप?


बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान मिथुन चक्रवर्ती पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगाते हुए महानगर के मानिकतल्ला थाने में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. माणिकतला पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में दावा किया गया है कि सात मार्च को भाजपा में शामिल होने के बाद आयोजित रैली में चक्रवर्ती ने ‘‘मारबो एकहने लाश पोरबे शोशाने’ (तुम्हे मारूंगा तो लाश श्मशान में गिरेगी) और ‘ एक छोबोले चाबी’ (सांप के एक दंश से तुम तस्वीर में कैद हो जाओगे) संवाद बोले, जिसकी वजह से राज्य में चुनाव के बाद हिंसा हुई.


हाईकोर्ट पहुंचे थे मिथुन, कोर्ट ने पूछताछ में शामिल होने का आदेश दिया था


चुनाव परिणाम घोषित होने जाने के एक माह बाद मिथुन चक्रवर्ती ने उक्त प्राथमिकी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थीजिसमें एफआइआर खारिज करने का अनुरोध किया गया था.


इसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने मिथुन चक्रवर्ती को निर्देश दिया कि वह राज्य को अपना ई-मेल पता दें. ताकि कथित तौर पर हिंसा भड़काने को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत के सिलसिले में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये वह पूछताछ में शामिल हो सकें. अभिनेता की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने जांच अधिकारी को ये भी निर्देश दिया था कि वह मिथुन चक्रवर्ती को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये उपस्थित होने के लिए तर्कसंगत समय दे.


अपनी सफाई में क्या बोले मिथुन चक्रवर्ती


चक्रवर्ती ने प्राथमिकी रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय में दायर याचिका में कहा कि उन्होंने केवल अपनी फिल्मों के संवाद बोले थे. 


आज हो रही है पूछताछ


इसी सिलसिले में आज कोलकाता पुलिस मिथुन से वर्चुअली पूछताछ कर रही है.


आपको बता दें कि आज मिथुन चक्रवर्ती का जन्मदिन भी है. ये दिग्गज एक्टर आज 71 साल के हो गए हैं.


यह भी पढ़ें-


Mithun Chakraborty Birthday: इस आलीशान बंगले में रहते हैं बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती, सभी लग्जरी सुविधांए है मौजूद, देखें


Iconic Scenes: सरदह पार Real Love Story से मचा था 'गदर', दुनिया में सबसे ज्यादा 10 करोड़ टिकट बिकने का बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड