टीवी के पॉपुलर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने सोलल मीडिया पर एक्ट्रेस मौनी रॉय को लेकर कई मजेदार मीम शेयर किए हैं और इसमें उनके सीरियल नागिन के किरदार का मजाक उड़ाया है. अर्जुन और मौनी ने इस पॉपुलर शो में साथ काम किया है और उन्होंने इस मीम के लिए उन ऑनस्क्रीन तस्वीरों का सहारा लिया है, जिसमें दोनों साथ हैं.
अर्जुन ने मीम में मौनी के साथ वाली अपनी एक तस्वीर शेयर की. इसमें अर्जुन पूछते हैं,"वैक्सीन कब आएगी." वहीं दूसरे मीम ने अर्जुन मौनी से कहते हैं, "मुझे पता है कि वैक्सीन तेरे पास है" और दूसरी मीम में मौनी इसका जवाब देती हैं,"नहीं दूंगी!! हटो यहां से". वहीं एक अन्य मीम में अर्जुन मौनी के किरदार का मजाक उड़ा रहे हैं. जिसमें वह महिला से नागिक बनती है.
मौनी राय के पास कोरोना वैक्सीन
इस मीम में मौनी रॉय कहती हैं,"मेरे पास वैक्सीन है, लेकिन उसमें जहर है. चाहिए क्या?" अर्जुन इसके जवाब में कहते हैं,"हट पगली" इस तस्वीर में एक इवेंट के दौरान अर्जुन और मौनी रॉय साथ में बैठे हुए हंस रहे हैं. अर्जुन बिजलानी द्वारा शेयर किए गए ये मीम सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. यूजर्स इस पर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
यहां देखिए मौनी रॉय पर मीम-
अर्जुन और मौनी ने साल 2015 में एकता कपूर के 'नागिन' सीरियल में साथ काम किया था. मौनी रॉय का इस शो में बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस रहा. इसके चलते उन्हें बॉलीवुड में काम मिलना शुरू हुआ. साल 2018 में उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गोल्ड' से डेब्यू किया. इसके बाद वह राजकुमार राव के साथ 'मेड इन चाइना' में दिखाई दीं. उनकी आने वाली 'ब्रह्मास्त्र' है. इसमें वो विलेन का किरदार निभाएंगी. फिल्म में रणवीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन होंगे.
Video: सलमान खान शुरू किया नया बिजनेस, दिल्ली में खोली अपनी पहली जिम