मुंबईः अभिनेता अर्जुन रामपाल एक कोर्ट रूम ड्रामा 'नेल पॉलिश' में नजर आने वाले हैं. बग्स भार्गव कृष्णा की ओर से निर्देशित इस प्रोजेक्ट के बारे में अर्जुन ने कहा, "इस ड्रामे की स्क्रिप्ट इसके शीर्षक की ही तरह पेचीदा है. यह बहुत ही आशाजनक भी है, जो किसी व्यक्ति को उसकी सीमा से आगे ले जाकर उसे विशेष बनाती है."   अर्जुन रामपाल ने कुछ समय पहले ''द फाइनल कॉल '' के जरिए  डिजिटल वर्ल्ड में डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने एक नेवी अफसर का रोल किया था.


'नेल पॉलिश' में अभिनेता मानव कौल, रजित कपूर और आनंद तिवारी भी हैं. मानव के अनुसार यह उनके करियर में अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं में से एक है.


मानव ने कहा, "नेल पॉलिश में मेरा किरदार वीर सिंह कहानी में एक प्रमुख भूमिका निभाता है. मैंने अब तक जितने भी रोल किए हैं, उनमें से यह अब तक की सबसे कठिन और रोमांचकारी भूमिकाओं में से एक है. स्क्रिप्ट में मेरा हिस्सा वास्तव में पेचीदा था, जिसने मुझे झकझोर दिया." 'नेल पॉलिश' का प्रीमियर जल्द ही जी5 पर होगा.


यह भी पढ़ें-
रेखा के सामने शिल्पा शेट्टी भी भूल गईं डांस करना, देखें दोनों का 'सलामे इश्क मेरी जां' पर धमाकेदार डांस
'सेक्रेड ग्रेम्स' की एक्ट्रेस ने लिखा अनुराग कश्यप के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली पायल घोष को खुला पत्र