बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार हमारे बीच नहीं रहे. आज 98 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. ये खबर सुनते ही बॉलीवुड में शोक की लहर है. पीएम मोदी, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार से लेकर देश के सभी दिग्गज हस्तियों ने उनके निधन पर दुख जताया है. अभिनेता धर्मेंद्र आज ये खबर सुनकर इमोशनल हो गए. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से कहा कि उनका भाई चला गया.
धर्मेंद्र ने कहा, ''मैंने अभी ये बहुत बड़ा सदमा बर्दाश्त किया है, मेरा तो भाई चला गया. मेरे साथ उनका एक बेहद खास रिश्ता था. मैं बहुत दुखी हूं, ज्यादा कुछ कह नहीं सकता.''
पुरानी यादों के ताजा करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं उनसे मिलने जाता था, या फोन पर हालचाल लेता था. यह घड़ी एक दिन तो आनी थी, आज हम सब उनकी बातें कर रहे हैं. उनकी यादें हमेशा मेरे साथ रहेंगी, वो बात बात पर याद आएंगे.''
धर्मेंद्र ने उनसे पहली मुलाकात का वाकया भी याद किया. उन्होंने कहा, ''जब मैं पहली बार उनसे मिलना चाहता था तो लगा था कि कौन मुझे दिलीप कुमार से मिलवाएगा. फिर उनकी बहन ने मुझे उनसे मिलवाया. उन्होंने मुझे रत्तीभर भी महसूस नहीं होने दिया कि वो बहुत बड़े नामी सिनेमाई शख्स हैं, वो हमेशा ऐसे मिले जैसे अपना सगा भाई हो.''
आपको बता दें कि दिलीप कुमार ने आज सुबह 7.30 बजे आखिली सांस ली.
दिलीप कुमार की हिट फिल्में
दिलीप कुमार ने अपने एक्टिंग की शुरुआत 1944 में फिल्म ज्वार भाटा से की थी, इसे बॉम्बे टॉकीज ने प्रोड्यूस किया था. करीब पांच दशक के एक्टिंग करियर में 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. दिलीप कुमार की कुछ फिल्में हैं- अंदाज (1949), आन (1952), दाग (1952), देवदास (1955), आजाद (1955), Mughal-e-Azam (1960).
दिलीप कुमार की हिट लिस्टी में ये फिल्में भी शामिल हैं- जोगन (1950),बाबुल (1950), हलचल (1951), दीदार (1951), तराना (1951), दाग (1952), संगदिल (1952), शिकस्त (1953), अमर (1954), उड़न खटोला (1955), इंसानियत (1955) इसमें देवानंद थे, देवदास (1955), नया दौर (1957), यहूदी (1958), मधुमती (1958) और पैगाम (1959).
1976 में दिलीप कुमार ने काम से पांच साल का ब्रेक लिया. उसके बाद 1981 में उन्होंने क्रांति फिल्म से वापसी की. इसके बाद वो शक्ति (1982), मशाल (1984), करमा (1986), सौदागर (1991). उनकी आखिरी फिल्म किला (Qila) थी जो 1998 में रिलीज हुई.
यह भी पढ़ें
शाहरुख खान को मुंहबोला बेटा मानते थे दिलीप कुमार, कई बार शाहरुख उनके घर भी पहुंचे थे