टीवी एक्टर एली गोनी ने साफ कर दिया है कि वो बिग बॉस के आने वाले सीजन का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वो अपनी आने वाली वेब सीरीज के काफी बिजी हैं. 'ये हैं मोहब्बतें' के अभिनेता गोनी ने कहा, ‘मैं 'बिग बॉस' नहीं कर रहा हूं. 'बिग बॉस' का फॉर्मेट और कॉन्सेप्ट शानदार है और इस सीजन में भी यह कमाल करेगा. हो सकता है कि भविष्य में मैं इसे करूं.’





ऐली वेब सीरीज 'जिद' कर रहे हैं. एक्शन से भरपूर इस सीरीज में अमित साध हैं. ऐली इसे 'बड़ा' अवसर मानते हैं. उन्होंने कहा, इसमें अमित साध हैं, जिन्हें मैं बहुत पसंद करता हूं. उनके काम को वेब प्लेटफॉर्म पर बहुत पसंद किया गया है. सीरीज सेना की पृष्ठभूमि पर बनी है, जिसके लिए ऐली वजन कम कर रहे हैं.





ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर उन्होंने कहा, ‘इस प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे रचनात्मक काम कर सकते हैं. मैंने टेलीविजन पर कभी लीड रोल नहीं किया है. मुझे लगता है कि ओटीटी पर एक अभिनेता को फ्रीहैंड मिलता है.’





रिएलिटी शो बिग बॉस के 14 वें सीजन की शुरूआत जल्द होने वाली है. 3 अक्टूबर में इस शो की शुरूआत हो जाएगी. बिग बॉस के कंटेस्टेंट को लेकर पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे, इसी कड़ी में टीवी एक्टर एली गोनी का भी नाम सामने आया था जिसे एली गोनी साफ इनकार कर दिया है कि वो इस सीजन में नहीं आ रहे हैं.