Priyanka Chopra की वजह से Harshvardhan Kapoor नहीं कर पाए The White Tiger में काम
बॉलीवुड के लखन अनिल कपूर (Anil Kapoor) के बेट हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) ने हाल ही में खुलासा किया है कि उन्होंने फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वो सिलेक्ट नहीं हो सकें.
![Priyanka Chopra की वजह से Harshvardhan Kapoor नहीं कर पाए The White Tiger में काम actor Harsh Varrdhan Kapoor says he almost got Rajkummar Rao role in White Tiger then Priyanka Chopra came Priyanka Chopra की वजह से Harshvardhan Kapoor नहीं कर पाए The White Tiger में काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/10/9b47153926c208fc7d154d8299637078_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अनिल कपूर के बेटे और एक्टर हर्षवर्धन कपूर (Harshvardhan Kapoor) को हाल ही में मनोज वायपेयी और केके मेनन के साथ वेब सीरीज 'रे' में देखा गया. इस बीच हर्षवर्धन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया. हर्षवर्धन ने बताया कि रमीन बहरानी की फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था और वो इस फिल्म में लगभग फाइनल भी हो गए थे मगर अपनी कम उम्र की वजह से उनके हाथों से ये फिल्म निकल गई.
View this post on Instagram
हर्षवर्धन ने बताया कि, ''द व्हाइट टाइगर' में उन्होंने एक्टर राजकुमार राव वाले रोल के लिए ऑडिशन दिया था. ऑडिशन के वक्त मेकर्स को मेरा काम काफी पसंद भी आया था. मगर फिर प्रिंयका चोपड़ा ऑन बोर्ड आईं. उनके साथ थोड़े बड़े एक्टर की जरूरत थी और मैं काफी यंग दिखता था. इसके अलावा इस इंटरव्यू में हर्षवर्धन ने हॉलीवुड में काम करने को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि, 'मेरी एक आंख हमेशा ही हॉलीवुड की तरफ रही है. मुझे नहीं लगता कि मैं हॉलीवुड में काम नहीं कर पाउंगा. अगर मुझे वहां काम करने का मौका मिलता है तो मैं इसके लिए कड़ी मेहनत करूंगा और उस मौके पर जाने नहीं दूंगा'.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि हर्षवर्धन कपूर ने साल 2016 में फिल्म 'मिर्ज्या' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सैय्यामी खेर ने मुख्य भूमिका निभाई थी. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
ये भी पढ़ेंः
TMKOC: 'बबीताजी' के पोस्ट पर 'टप्पू' ने किया ऐसा कमेंट कि मच गया हंगामा
Akshay Kumar को करना था Kriti Sanon की बहन को किस, मगर सामने आ गईं ये एक्ट्रेस
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)