Tiktok स्टार सिया कक्कड़ की मौत के बाद गुस्से में दिखे एक्टर जय भानुशाली, बोले- सुसाइड जैसा कदम उठाने से..
टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ की सुसाइड पर फेमस टीवी एक्टर जय भानुशाली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है.
![Tiktok स्टार सिया कक्कड़ की मौत के बाद गुस्से में दिखे एक्टर जय भानुशाली, बोले- सुसाइड जैसा कदम उठाने से.. Actor Jai Bhanushali reaction on Tiktok star Sia Kakkar Suicide says suicide is not the solution Tiktok स्टार सिया कक्कड़ की मौत के बाद गुस्से में दिखे एक्टर जय भानुशाली, बोले- सुसाइड जैसा कदम उठाने से..](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/27005717/WhatsApp-Image-2020-06-26-at-7.17.49-PM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने अपने ही घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. उनके निधन से परिवार गहरे सदमें में है. सिया केवल 16 साल की थीं. उन्होंने ये कदम क्यों उठाया फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ की सुसाइड पर फेमस टीवी एक्टर जय भानुशाली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. साथ ही उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
जय भानुशाली ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं, ''मुझे सिया कक्कड़ के बारे में पता चला, जिन्होंने सुसाइड कर लिया है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को शक्ति प्रदान करे. लेकिन ये सब हो क्या रहा है, आप लोग ये क्या कर रहे हैं. हरेक की ज़िंदगी में कुछ ना कुछ प्रॉब्लम चल रही है. किसी की जिंदगी ऐसी नहीं है जो फैंटास्टिक चल रही है इस महामारी में. लेकिन आप लोग ऐसा कदम नहीं उठा सकते. ये सही नहीं है. आप अपनी परेशानी तो कम कर रहे हैं लेकिन सोचिए जरा अपने मां-बाप के बारे में. जिन्होंने आप पर इतना टाइम, एनर्जी, इमोशंस, इतना सारा इनवेस्ट किया है 15,20, 30 सालों में और आप एक झटके में अपनी जान लेकर उनकी सारी मेहनत पर पानी फेर रहे हैं.''
जय भानुशाली ने वीडियो में आगे कहा, ''एक पिता होने के नाते मुझे बहुत दुख पहुंच रहा है कि आजकल बच्चे इतनी आसानी से यह कदम कैसे उठा लेते हैं, अगर आपको कोई परेशानी है तो अपने दोस्तों से बात कीजिए. मनोचिकित्सक से मिलिए, मगर यह कदम मत उठाइए. और अगर कोई सुसाइड कर रहा है तो प्लीज उससे आप इंस्पायर मत होइए. कोई और सुसाइड कर रहा है तो इसका मतलब ये नहीं कि आप भी करेंगे. प्लीज.''
भानुशाली ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ''सुसाइड किसी चीज का हल नहीं है. इतना बड़ा कदम उठाने से पहले अपने माता-पिता के बारे में सोचिए. पेरेंट्स से बड़ा और कुछ भी नहीं है. सब ठीक हो जाएगा बस लड़ते रहें.''
ये भी पढ़ें:
जस्टिन बीबर पर महिलाओं ने लगाया था यौन शोषण का आरोप, अब स्टार ने उठाया बड़ा कदम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)