Jamie Dornan Interview: फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे (Fifty Shades Of Grey) फिल्म हॉलीवुड की उन फिल्मों में शामिल है जिसके फैंस हर किसी को मिल जाएंगे. सेंसेशनल रोमांटिक सीन्स की वजह से फिल्म ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया था. हालांकि एक धड़ा ऐसा भी था जिसने इसे अश्लील बताया था, लेकिन ये फ्रेंचाइजी पूरी दुनिया में करीब 550 मिलियन डॉलर्स से ज्यादा का करोबार कर गेमचेंजर साबित हो गई थी. अब एक ब्रिटिश चैनल में बात करते हुए फिल्मस्टार जेमी डोरनैन (Jamie Dornan) ने इस फ्रेंचाइजी की तीनों फिल्म के अपने एक्सपीरियंसेस शेयर किए हैं.
जेमी के मुताबिक इस फिल्म में भले ही उन्हें निगेटिव रिस्पॉन्स मिला हो, लेकिन हॉलीवुड में इसी फ्रेंजाइजी की वजह से बड़ी पहचान मिली. और वो इसके लिए बिल्कुल रिग्रेट नहीं करते.
ये फ्रेंचाइजी मशहूर राइटर ई. एल. जेम्स के नॉवेल 'फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे' पर बेस्ड है. सबसे पहली फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे 2015 में आई थी. जिसे क्रिटिक्स से 25% तो ऑडिएंस से 41% स्कोर मिला था. ऐसे ही दूसरी फिल्म फिफ्टी शेड्स ऑफ डार्कर और तीसरी फिफ्टी शेड्स फ्रीड के साथ हुआ. बल्कि तीसरी फिल्म को तो काफी खराब स्कोर मिला. लेकिन फिर भी बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों ने 1 बिलियन का आंकड़ा छू लिया था.
इस इंटरव्यू में एक्टर ने ये भी बताया कि ''शुरू में जब पहली फिल्म के लिए ऑडिशन लिए जा रहे थे, तब जब मैंने सुना कि किसी और को ये फिल्म मिल गई है, मुझे खुशी थी. चार्ली हन्नाम को ये रोल मिला था, लेकिन मैं सोच रहा था कि अब ना जाने इस एक्टर के साथ क्या होगा, लोग उनसे नफरत भी करने लगेंगे. हालांकि चीजें जल्दी बदल गई, जब चार्ली फिल्म से बाहर हो गया और जेमी की एंट्री हो गई. ''
जेमी ने बताया कि उन्हें पहले से ही बैड क्रिटिक्स की उम्मीद थी क्योंकि उन्हें पता था कि वो जिस किताब को डेडिकेशन के साथ फॉलो कर रहे थे, वो भी रिलीज होने के बाद विवादों में घिर गई थी. जेमी ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म साइन की तब उन्हें बफ्ता अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था. उन्हें पता था कि ये उनको लेकर लोगों का नैरेटिव बदल सकता है, लेकिन उन्हें मालूम था और वो तैयार थे. और अब उन्हें इस पसंद के लिए जरा भी रिग्रेट नहीं है. उन्हें कोई शर्म नहीं है ये कहने में कि इस फ्रेंचाइजी ने ना सिर्फ उनकी जिंदगी बल्कि उनके परिवार की जिदंगी भी अच्छी कर दी.