बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. अभी-अभी सोशल मीडिया के जरिए अभिनेता ने इस बात की जानकारी दी है. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ''पॉजिटिव हो गया,  दुआ करो.''



आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन इन दिनों फिल्म भूलभूलैया 2 की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म में किआरा आडवाणी और तब्बू भी हैं.  दो दिन पहले ये अभिनेता लैक्मे फैशन वीक में अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ रैंप वॉक करते भी दिखे थे.



भूलभूलैया की बात करें तो इसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है. कोविड के कारण फिल्म की शूटिंग में कई बार देरी हुई. लॉकडाउन खत्म होने के बाद इस फिल्म का काम फिर से शुरु हुआ है. ये फिल्म 2007 की हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया का सीक्वल है. उसे अनीस बज्मी ने निर्देशित किया था जिसमें अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, विद्या बालन और अमीषा पटेल ने अभिनय किया था.



इसके अलावा कार्तिक आर्यन नेटफ्लिक्स की फिल्म धमाका में भी नज़र आएंगे. इस फिल्म का टीजर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ जिसमें उन्हें काफी पसंद किया गया. कार्तिक आर्यन इस फिल्म में  जर्नलिस्ट अर्जुन पाठक की भूमिका में हैं.



इस फिल्म को राम माधवानी डायरेक्ट करेंगे.इससे पहले इन्होंने नीरजा को डायरेक्ट किया है. वहीं रोनी स्क्रूवाला, अमीता माधवानी और राम माधवानी ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की रिलीज को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है.



यह भी पढे़ं- 

Harman Baweja Wedding Photos: शादी के बंधन में बंधे प्रियंका चोपड़ा के एक्स ब्वॉयफ्रेंड, यहां देखिए शादी की तस्वीरें और वीडियो



Salman Khan और Aishwarya Rai के साथ बनाना चाहते थे Bajirao Mastani, अधूरा रह गया संजय लीला भंसाली का सपना
Superhit Scene: जब एक रेस्टोरेंट में खाना छोड़ Aishwarya Rai खाने लगी थीं हरी मिर्च, आसपास बैठे लोग भी हो गए थे हैरान