अपना घर बेचना चाहते हैं एक्टर मनोज वाजपेयी, ट्विटर पर लिखा- कोई खरीदना चाहे तो बताना
अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा है कि वो अपना घर बेचना चाहते हैं. अब ये मजाक में लिखा है या फिर वाकई ऐसी बता है इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर उनके चेहते अभिनेता के साथ ऐसा क्या हुआ कि घर बेचने की नौबत आ गई.
![अपना घर बेचना चाहते हैं एक्टर मनोज वाजपेयी, ट्विटर पर लिखा- कोई खरीदना चाहे तो बताना Actor Manoj Bajpai wants to sell his house, read his tweet अपना घर बेचना चाहते हैं एक्टर मनोज वाजपेयी, ट्विटर पर लिखा- कोई खरीदना चाहे तो बताना](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/25210204/BeFunky-collage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी ने आज एक ऐसा ट्वीट किया है जिससे उनके फैंस में खलबली मच गई है. अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा है कि वो अपना घर बेचना चाहते हैं. अब ये मजाक में लिखा है या फिर वाकई ऐसी बता है इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता. लेकिन फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर उनके चेहते अभिनेता के साथ ऐसा क्या हुआ कि घर बेचने की नौबत आ गई.
मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर लिखा, ''अपने बांद्रा वाले घर के लिए खरीददार ढूढ रहा हूं. कोई हो तो बताना.''
Apne Bandra wale ghar ke liye buyers dhoond raha hoon. Koi ho toh batana.
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) January 25, 2021
इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई. कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खरीदना चाहते हैं और ट्विटर पर ही एक्टर को रिप्लाई कर रहे हैं.
मूवी से रिलेटेड कुछ प्रमोशन है क्या ????
— Subham Saha (@isubhamsaha) January 25, 2021
वहीं, इसी बहाने कुछ लोगों को मीम बनाने का मौका भी मिल गया है. कुछ लोग मजेदार मीम्स भी शेयर कर रहे.
Manoj Bajpayee to potential buyers - pic.twitter.com/feTBRxTZGN
— Riyasat-e-Pudina (@Tinder_Joy) January 25, 2021
आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी जल्द ही वेब सीरिज फैमिली मैन 2 में नजर आने वाले हैं. इसका टीजर आ चुका है और फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इसका ट्रेलर 19 जनवरी को रिलीज होने वाला था लेकिन उसकी डेट आगे बढ़ा गई. मनोज के इस ट्वीट के बाद कुछ यूजर्स ने ये भी लिखा कि अगर इसका ट्रेलर रिलीज हो जाए तो वो लोग घर खरीद लेंगे.
trailer launch krdo family man 2 ka mai lai lunga ????
— NareNdra (@AtheistNarendra) January 25, 2021
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज़ के पहले सीज़न को भी काफी पसंद किया गया था. मनोज बाजपेयी इसमें लीड रोल में हैं. ये सीरिज हिट रही थी और तभी तभी से फैंस में इसके दूसरे सीजन को लेकर उत्सुकता बनी हुई है.
यह भी पढे़ं-
Just Married: पति-पत्नी बने बचपन के दोस्त वरुण-नताशा, ये रहीं शादी की 10 इनसाइड तस्वीरें
Varun-Natasha Wedding: खुशी में झूमे वरुण-नताशा, बांटे मोतीचूर के लड्डू, देखिए तस्वीरें
Sara Ali Khan ने ब्लू बिकिनी में फोटो शेयर कर लोगों का जीता दिल, सनसेट एंजॉय करती आईं नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)