Nagarjuna Net Worth: बेटे Naga Chaitanya और बहू Samantha Akkineni से कहीं ज्यादा है एक्टर Nagarjuna की Net Worth, 100 या 200 करोड़ नहीं, इतनी है कमाई
अभिनेता नागार्जुन (Nagarjuna) आज भी फिल्मों में सक्रिय तो हैं ही साथ ही विज्ञापन के अलावा और भी कई जरियों से पैसा कमाते हैं.

Nagajuna Net Worth: साउथ इंडियन सिनेमा के सुपरस्टार की बात हो तो उनमें नागार्जुन (Nagarjuna) का नाम जरूर शामिल का जाएगा. 90 के दशक के ये वो स्टार हैं जिनका जलवा आज भी कायम है. वहीं उस दौर में उन्होंने साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी काम किया और उन्हें खूब पसंद भी किया गया. यही कारण है कि आज भी नागार्जुन (Nagarjuna) की गिनती बड़े सुपरस्टार्स में की जाती है. आज भी वो फिल्मों और फिल्मी दुनिया में सक्रिय हैं. नागार्जुन की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उनकी नेट वर्थ बेटे नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और बहू सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) से कहीं ज्यादा है.
नागार्जुन की नेट वर्थ जानकर चौंक जाएंगे आप
अभिनेता नागार्जुन आज भी फिल्मों में सक्रिय तो हैं ही, साथ ही विज्ञापन के अलावा और भी कई जरियों से पैसा कमाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नागार्जुन की नेट वर्थ 123 मिलियन डॉलर है. भारतीय मुद्रा में ये हो जाता है 800 करोड़. क्यों हो गए ना हैरान. फिल्मों के अलावा विज्ञापनों और कुछ दूसरे कमाई के साधनों से उन्हें ये पैसा मिलता है. उनके पास प्रोपर्टी की कमी नही है. बल्कि वो एक शाही जिंदगी जीते हैं. आज भी साउथ इंडियन इंडस्ट्री में उनका सिक्का चलता है.
बेटे और बहू से ज्यादा हैं अमीर
उनके बेटे नागा चैतन्या भी साउथ सिनेमा के हीरो हैं और उनकी शादी सामंथा प्रभु से हुई है जो खुद साउथ की सुपरस्टार हैं. दोनों की शादी कुछ साल पहले हुई थी और इनकी जोड़ी को खूब पसंद भी किया जाता रहा है. खास बात ये है कि दोनों ही काफी पॉपुलर हैं और आज के स्टार भी, बावजूद इसके इन दोनों की नेट वर्थ मिला भी ली जाए तो भी ये नागार्जुन का मुकाबला नहीं कर पाते. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नागा चैतन्या की नेट वर्थ 21 मिलियन डॉलर यानि 154 करोड़ है. तो वहीं सामंथा अक्किनेनी की 11 मिलियन डॉलर यानि 80 करोड़.
ये भी पढ़ेंः The Family Man 2 Controversy: सामंथा अक्किनेनी ने मांगी माफी, कहा- मेरा इरादा किसी को चोट पहुंचाने का नहीं था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

